* महिला भक्तगण मंडल का आयोजन
अमरावती /दि. 6– राजापेठ स्थित श्री रामदेव जी के मंदिर में श्री रामदेव बाबा महिला मंडल वर्षों से हर मास के आनेवाली बीज को भजन संध्या का आयोजन करते आ रहा है और इस संकल्प को आगे करते हुए राजापेठ स्थित श्री रामदेवजी के मंदिर में मार्गशीर्ष सुदी बीज 3 दिसंबर को भजनसंध्या का आयोजन किया गया था. जिसके यजमान सदस्या मेघा चांडक और उर्मिला गांधी थी. सर्वप्रथम बाबा की पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया गया और भजन पुष्प में गणेश जी को बुलाते हुए भजनों की शुरुआत हुई. मरुधर में जोत जगाय गयो बाबा ढोली, ध्वज फहरा गयो…, लीले घोड़े रे असवार.., लीला घोड़ा वाला थारो भालो, भलकेभालो भलके थारो चेहरों चिलके…, हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए…, घोड़े लिया ओ घोड़े लिया ऐसे सुमधुर भजन पुष्प सदस्यों ने बाबा के चरणों में अर्पित कीये. इस अवसर पर सुनीता वर्मा, सुषमा भूतड़ा, प्रेरणा सादानी, कोमल सोनी, कंचन चांडक, वर्षा चांडक, सीमा जाजू, अर्चना बजाज, अरुना राठी, शीतल बूब, चंदा भूतड़ा, सुचिता भूतड़ा, कोमल सोनी, कस्तूरी मोदानी, सोनल मोदानी, संगीता टव्वानी, पूजा मालानी, उमा बंग, मीना नावंदर, मेघा चांडक, उर्मिला गांधी, मयूरी वर्मा, प्रेमा राठी आदि उपस्थित थी. भजनों के पश्चात् सभी ने ज्योत आरती का लाभ लिया एवं प्रसाद लिया.