अमरावती

‘मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ’..

रुक्मिणी महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत भजनों ने बांधा समा

अमरावती/दि.11-रूक्मिणी महिला मंडल की अध्यक्ष ललिता लखोटिया के कार्यकाल में श्रावण-अधिक मास निमित्त एक से बढकर एक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में गुरुवार 10 अगस्त को एकविरा देवी मंदिर में, गौरक्षण में भजन प्रस्तुत किए गए. गौरक्षण में गौमाता की आरती की गई तथा मंदिर की आकर्षक सजावट की गई. भजनों की सुंदर प्रस्तुति के साथ गणेश आराधना की गई.
‘मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ’ इस भजन के साथ अन्य एक से बढकर एक भजन प्रस्तुति से परिसर भक्तिमय हो गया था. महिला मंडल की सखियों ने 56 भोग अपने घर से बनाकर लाए. भगवान को भोग अर्पित करने के बाद गौमाता को चारा व ढेप, धोंडे चढाए गए. अपने हाथों से 11 किलो गुड से गौमाता का मुंह मीठा किया गया. तथा 11 किलो मिश्री व मूंग भी अर्पित की गई. बाद में सभी बहनों को ललिताव लखोटिया की ओर से प्रसादी का लाभ दिया गया. वीणा संजय लखोटिया ने गुड का भोग, कामिनी लुनावत की ओर से ढेप 21 किलो और धोंडे का भोग प्रीति भट्टड ने अपने हाथों से गौमाता को खिलाया. 2 स्थानों पर 56 भोग लगाए गए. चारों गौरक्षण में दानदाताओं की ओर से 5100 रुपए का दानराशि भेंट स्वरूप दी गई. इस समय ललिता लखोटिया, कीर्ति खंडेलवाल, वैशाली जाजू, राधिका मुंधडा, विजया निमावत, गायत्री सोमाणी, अरूणा झंवर, कविता मुंदडा, प्रीति लाहोटी, प्रेमा खंडेलवाल, श्यामा चांडक, कामिनी लुनावत, किरण मुंदडा, श्वेता नावंदर, ज्योति राठी, रुपाली जोशी, विजया राठी, उषा मंत्री, पुष्पा काबरा, गंगा झंवर, उमा बंग, सुनीता चांडक, शारदा झंवर, साधना राठी, निशा राठी उपस्थित थी. सोमवार को कीर्ति खंडेलवाल के निवासस्थान पर भगवान शिव को लाखोडी अर्पित की गई. सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक ओम नम: शिवाय के जप के साथ लाखोडी अर्पित की गई. पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. उपस्थित सखियों को लस्सी, मिठाई बांटी गई. पश्चात आरती की गई.

Related Articles

Back to top button