अमरावतीमहाराष्ट्र

बाबासाहेब ने संविधान के माध्यम से सभी को न्याय दिलाया

किशोर राउत का कथन

अमरावती/दि.17– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के इतिहास विभाग में महामानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती बडे ही उत्साह से मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के समन्वयक डॉ. किशोर राऊत ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. नरेंद्र वानखडे उपस्थित थे.
अध्यक्षीय भाषण में डॉ. किशोर राऊत ने कहा कि, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर बहुआयामी व्यक्तिमत्व के धनी थे. उन्होंने संविधान में भी सभी जाति, जनजाति, वर्ण, वर्ग, वंश, भाषा, प्रदेश को सामने रखकर सभी को न्याय दिलाया. कार्यक्रम दौरान प्रमुख अतिथि डॉ. नरेंद्र वानखडे ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन घोडाम ने किया. आभार किरण नाईक ने माना. कार्यक्रम में प्रा. शाश्वत साखरकर, प्रा. मुटकुरे, प्रा. कैलास चव्हाण, जयश्री आठवले, आदित्य इंगले, श्रेया विरुलकर, प्रतिक निकालजे, अमृता मुंद्रे, आकाश वानखडे, संस्कृती इखार, लखण चव्हाण, कार्तिक तांबे व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button