अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
इर्विन चौक पर केक काटकर मनाया गया बाबासाहेब का बर्थ-डे

अमरावती/दि.14- स्थानीय इर्विन चौराहे पर महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134 वीं जयंती निमित्त कल रात 12 बजते ही 134 किलो का एक विशालकाय केक काटकर आंबेडकर जयंती की खुशियां मनाई गई और महामानव की स्मृतियों का अभिवादन किया गया. इस अवसर पर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी तथा रिपाइं नेता डॉ. राजेंद्र गवई, बिल्डर व उद्योजक रुपचंद खंडेलवाल सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.