अमरावतीमहाराष्ट्र

‘खाटू से आ गये बाबा श्याम हमारे कीर्तन में …’

खाटू श्याम के जयकारे से गूंज उठा परिसर

* नैवेद्यम रिसोर्ट में श्याम संकीर्तन सुपर हिट
* बाबा का अलौकिक श्रृंगार, दरबार की आकर्षक सजावट
* श्री श्याम लखदातार परिवार की प्रस्तुति में उमडे हजारों श्याम प्रेमी
अमरावती/दि.21– ‘कीजों केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम, मेरी रामजी से कहना जय सियारामा ‘मेरा भोला है भंडारी’ जैसे विविध भक्तिगीत तथा जय खाटू श्याम के जयघोष से नैवेद्यम परिसर गूंज उठा. श्री श्याम लखदातार परिवार की ओर से तीन वर्षों से चली आरही परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार भी ‘विश्वास श्री श्याम पर अरदास लखदातार से’ नामक समारोह के आयोजन कल शाम किया गया था. श्री श्यामबाबा के जयकारे से संपूर्ण परिसर गूंज उठा.

बडनेरा रोड स्थित नैवेद्यम रिसोर्ट में श्री श्याम लखदातार परिवार की ओर से भजन संध्या का आयोजन बेहद नियोजनबद्ध ढंग से किया गया था. इस भजन संध्या में शहर सहित बाहर गांव से भक्तों ने हिस्सा लिया. संपूर्ण नैवेद्यम रिसोर्ट को इत्तर की वर्षा से नहला दिया गया था. बाबा के तोरण द्वार का अलौकिक श्रृंगार, उनका भव्य दरबार, बाबा के समक्ष छप्पन भोग परोसने के बाद पुष्प की वर्षा कराई गई.

अनमोल, विक्रम और लखन द्बारा पौराहित्य
पंडित अनमोल तिवारी, पंडित विक्रम व्यास तथा पंडित लखन ने मंत्रोच्चार से सभी देवी-देवताओं का बाबा के दरबार में आवाहन कर होम-हवन तथा बाबा का पूजन किया गया. पांच जोडेे से हुए इस पूजन में अभिषेक पंजापी, योेगेश सोलंकी, यश साहू, राजू नन्नोरे तथा सूरज ठाकुर ने हिस्सा लिया. इसके पश्चात गणमान्यों की उपस्थिति में दरबार में बाबा का पूजन हुआ.

मयंक और बावरा ने किया प्रारंभ
मंत्रोच्चार से भक्तिगीत की शुरुआत हुई. स्थानीय भजन प्रवाहक मयंक छांगानी तथा सुमित बावरा ने भक्तों के सामने बाबा की शान में भक्तिगीत प्रस्तुत किए. उनके भक्तिगीत का साथ इंदौर के म्यूजिकल ग्रुप के लखनभैया आईना ने दिया. ‘खाटू से आए बाबा, श्रीराम खाटूवाले बाबा, जय श्रीराम, मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी सवारी’ जैसे कई भक्तिगीतों से उपस्थित श्रोता झूम उठे. शुरूआत से ही भक्त श्यामबाबा की ज्योत में हवन पर बाबा श्याम को नमन कर रहे थे.

अनुष्का और अदिष्टा ने बांधा समां
स्थानीय भजन प्रवाहक के बाद कार्यक्रम स्थल पर मध्य प्रदेश के मंदसौर से पधारी बहनें अनुष्का और अदिष्टा ने बाबा के दरबार में माथा टेक कर होम-हवन में हिस्सा लिया. इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष भारत चौधरी तथा स्वागत समिति के अध्यक्ष नानकराम नेभनानी ने दोनों बहनों का भावभीना सत्कार कर भक्तिगीत के लिए मंच पर आवाहन किया.
अनेकानेक श्याम भक्तों ने सोमवार रात्रि के दरबार में श्रध्दापूर्वक हाजरी लगाई. पवित्र ज्योत में आहुति के लिए कतारे लग गई थी.

* भक्तिगीतों पर झूम उठे श्रोता
‘कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम मेरी रामजी से कहना जय सियाराम’ के भक्तिगीत पर श्रोता झूम उठे. इसके पश्चात ‘वीर हनुमाना अति बलवाना, सारथी हमारा कौन बनेगा, कीर्तन की है रात, दीना नाथ मेरी बात’ जैसे भक्तिगीत पर सभी झूम उठे. देर रात तक चले इस समारोह में 3 हजार से अधिक भक्तों ने हिस्सा लिया था. भक्तों के लिए आयोजकों की ओर से महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी.

तीन वर्षों से दे रहे नि:शुल्क दरबार सेवा
श्री श्याम लखदातार परिवार विगत 3 वर्षों से निरंतर निःशुल्क दरबार सेवा दे रहे हैं. भजन प्रवाहिका मंदसौर निवासी अनुष्का तथा अदिष्टा और अमरावती के प्रसिद्ध भजन प्रवाहक सुमित श्रीवास (बावरा) तथा मयंक छांगाणी की सुमधुर आवाज के साथ धारा प्रवाह भजनों से अंबानगरीवासी मंत्रमुग्ध हो उठे.

* इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर श्री श्याम लखदातार परिवार के तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष भारत चौधरी, स्वागत अध्यक्ष नानकराम नेभनानी, घनश्याम खंडेलवाल, राम मेठानी, दीपक साहू (सम्राट), निखिल मंत्री, विशाल गुप्ता, रवि पंजापी, रामचंद्र गुप्ता, सुधीर सरवैया, मिलन बानपुरे, महेश साहू, अनिल नागलिया, सतीश श्रीवास, मुकेश छांगानी, सुभाष साहू, अश्विन ठाकुर, लकी साहू, अभिषेक पंजापी, विनय सिंगरे, वसंत निमजे, विजय चढार, राहुल तायवाडे, विपिन गुप्ता, विशाल गुप्ता, शुभम साहू, सुभाष साहू, राजू शर्मा, मुन्ना गुप्ता, साहिल सरवैया, साहिल गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, प्रतीक चूडासमा, आकाश, मंगेश शर्मा, प्रेम तायवाडे, शुभम देशमुख, राज ठाकुर, अक्षय इंगोले, अक्षय बोबडे, दीपक गुप्ता, किशोर गुप्ता, प्रेम गुप्ता, सुनील मुराई, कृष्णा चांगोले, हर्ष चांगल, सागर गुप्ता, अमन जयराज, अर्श उईके, अक्षय मतलाने, अमर मतलाने, राजा चौधरी, गुड्डी पराये, आकाश साहू, मुकेश गोहिल, महेंद्र गोहिल, सुमित गावरा, प्रशांत बावनपुरे, गुप्ता, साहिल गुप्ता, ऋषि बिजोरे, सूरज ठाकुर, सुमित चांडक आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button