अमरावती/दि.7 – अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मुलन समिति के 38वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस से 20 दिसंबर तक संत गाडगे बाबा पुण्यतिथि तक बाबा से बाबा अभियान राज्यभर में चलाया जा रहा है. इस अंतर्गत अमरावती जिला अनिस की ओर से राज्यस्तरीय लेख स्पर्धा, राज्यस्तरीय ऑनलाइन व्याख्यान व जिला स्तरीय वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन किया गया है. छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोन प्रभावी रुप से कैेसे ढाला जाए, इस विषय पर लेख स्पर्धा ली जा रही है. यह स्पर्धा सभी के लिए खुली है. पीडीएफ तौर पर लेख 15 दिसंबर तक वेबसाइड पर स्वीकार किये जाएंगे. बेहतरीन पांच लेखों को नगद रकम के अलावा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रनिर्माण में अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मुलन समिति का योगदान विषय पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य गणेश हलकारे का राज्यस्तरीय ऑनलाइन व्याख्यान 15 दिसंबर की शाम साढे चार बजे आयोजित किया जाएगा. जिला स्तरीय वक्तृत्व स्पर्धा का विषय, अंधश्रद्धा निर्मुलन कार्य समाजोपयोगी है क्या इस विषय पर रहेगा. इस विषय से संबंधित 2 से 5 मिनोटों की ऑडिओ क्लिप 15 दिसंबर तक भेजी जाए. बेहतर 10 स्पर्धकों को 500-500 रुपए नगद, गौरव चिन्ह व सभी स्पर्धकों को प्रमाणपत्र दिये जाएंगे. स्पर्धा में बडी संख्या में शामिल होने का आह्वान अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मुलन समिति की ओर से किया गया है.