* बाबा की बीज पर महिला मंडल का आयोजन
अमरावती/ दि. 4– श्री रामदेव बाबा महिला भक्तगण मंडल द्बारा राजापेठ मंदिर में भगवान श्री रामदेव बाबा की दूज उपलक्ष्य नववर्ष पर भजन संध्या का सुंदर, सरस आयोजन गुरूवार को किया. जिसमें तेजी से उभरते जसगायक मनमोहन जाजू, प्रेम जाखोदिया, रवि ओझा, गोपाल शर्मा, श्यामसुंदर अटल ने मधुरवाणी में एक से एक भजन प्रस्तुत किए. उपस्थित बाबा भक्ति में सराबोर हो गये थे.
कार्यक्रम का प्रारंभ गणेशजी के भजनों से किया गया. उपरांत ‘छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना….मारवाड चालो म्हारो मन भटके…, खम्मा खम्मा ओ म्हारा रूनिचेरा धनिया…, मरूधर में ज्योत जगाय गयो बाबो धोली ध्वजा लहराय गयो…, चालो रे चाला बाबा रामदेव रे चाला….’ आदि भजनों की प्रस्तुति में भक्तिपूर्ण वातावरण बनाया. उपस्थित भाविक झूम उठे थे. ज्योत आरती का लाभ लेकर बाबा का प्रसाद पाया. संपूर्ण महिला मंडल और बाबा भक्तों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति इस समय रही.