अमरावतीमहाराष्ट्र

‘मंदिर बनेगा बाबा का प्रभात चौक पर…’

श्रवण गिरी का जम्मा जागरण रहा शानदार, सैकडों श्रद्धालु झूमे

* माघ मेला महोत्सव में जय बाबारी का आयोजन
अमरावती/दि.19– जय बाबा री मित्र परिवार ने शनिवार 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे से प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर में रामदेव बाबा माघ मेला उत्सव अंतर्गत ब्यावर के श्रवण गिरी के जम्मा जागरण का आयोजन किया, जो अनेक मायनों में शानदार, यादगार रहा. बाबा के भक्त ‘मंदिर बनेगा बाबा का प्रभात चौक पर…’ इस भजन पर थिरक उठे थे.

* सुंदर झांकी, सांची ज्योत
माघ मेले की पवित्रता मानो प्राचीन मंदिर परिसर में छा गई थी. बाबा की समाधि की सुंदर झांकी सजाई गई और सामूहिक ज्योत में प्रत्येक स्त्री-पुरुष भाविकों ने आहूति डालकर बाबा के प्रति श्रद्धा व्यक्त की. मन ही मन परचाधारी भगवान से अपनी कोई इच्छा व्यक्त की. आहूति के लिए कतारे लग गई थी. उत्साह देखते ही बना.

* एक जैसे कुर्ते में परिवार
जय बाबारी मित्र परिवार के सभासद एक जैसे कुर्ते में आयोजन में सहभागी हुए थे. दौड-दौड कर काम कर रहे थे. उसी प्रकार राजस्थान से पधारे कलाकार श्रवण गिरी और साथियों को उत्तम प्रतिसाद भी दे रहे थे. श्रवण गिरी ने भी ठेठ राजस्थानी भजनों को अपने मधुरकंठ में प्रस्तुत कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. बाबा का जन्मोत्सव और ब्यावला की छटा निराली रही.

* मान्यवरों की उपस्थिति और सहयोग
मित्र परिवार के सर्वश्री किशोर गट्टाणी, मनोहर भूतडा, श्रीकिसन व्यास, कन्हैया गोयल, विजयदादा उपाध्याय, संजय अग्रवाल, डॉ. रामावत, माणक वैष्णव, सोहन वैष्णव, घनश्याम वर्मा, मूंधडा, राजू रायकवार, शंकर व्यास, राजेश श्रीवास, महेश सारडा, प्रकाश उर्फ लाला श्रीमाली, योगेश गुप्ता अयोध्यावासी, अमित गोयल, सत्यनारायण खंडेलवाल, श्यामसुंदर जोशी, मनोहर उपाध्याय, कार्तिक व्यास, नरेश व्यास, मनोज शर्मा, पदम देवडा, सुभाष सोनी, पुरूषोत्तम राठी, पूनम पंचारिया, राजेश चांडक रिध्दपुर, सागर व्यास, श्याम शर्मा, सागर गुप्ता, उमेश टावरी, शिवप्रकाश टावरी, पुरूषोत्तम वर्मा, विजय पांडे, विशाल भट्टड, दिनेश भूतडा, गौरव चोपडा, संजय एन अग्रवाल, गोविंद जोशी, गोविंद साबू, कैलाश जोशी, गोपाल बंग, मुरलीधर पंचारिया, प्रसन्न जैन, रामकुमार डोबा, संदीप व्यास, संजय गुप्ता, संजय शर्मा, रवि ओझा, संजय उपाध्याय, श्यामसुंदर खंडेलवाल, राजेश कश्यप, मदनलाल पवार, सत्यनारायण जाजू, रघुनाथ जोशी, ओम कोलरिया, ताराचंद जोशी, मदन साहू, कैलाश गुप्ता, जुगलकिशोर सारडा, मोहनलाल चव्हाण, बिहारी साहू, दीपक साहू सम्राट, पुखराज व्यास, अनूप राठी, सुनील गांधी, भावेश देवासी, नीलेश मोहतार, विक्की गुप्ता, जयेश सोमानी, पुरूषोत्तम राठी आदि अनेक सहित महिला भाविकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने आयोजन को यादगार बना दिया था. रामदेव और बिरमदेव बनने का सौभाग्य गोयल और रामावत परिवार के चिरंजीव को मिला.

Related Articles

Back to top button