‘मंदिर बनेगा बाबा का प्रभात चौक पर’
अध्यक्ष गट्टानी, इंगोले, सीए हेडा के हस्ते भूमिपूजन

* प्राचीन रामदेवबाबा मंदिर का जीर्णोद्बार प्रारंभ
* भाविकोंं में उत्साह, बाजे ढोल और फूटे पटाखे
अमरावती / दि. 30– भगवान श्री रामदेव बाबा के प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर का दो वर्षो से लटका नवनिर्माण या कह लीजिए जीर्णोद्बार का कार्य आज अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर अंतत: प्रारंभ हो गया. सबेरे की ज्योत आरती पश्चात संस्थान अध्यक्ष किशोर गट्टानी, पूर्व महापौर विलास इंगोले, ट्रस्टी सीए राजेश हेडा, किशोर केडिया, गोविंद राठी, मनमोहन जाजू, लक्ष्मीकांत लढ्ढा के हस्ते भूमिपूजन किया गया. कुदाली मारी गई. इस समय इस मंदिर के नवनिर्माण का दशकों से सपना संजोए और अपने जम्मा जागरण प्रस्तुति में 26 वां पर्चा कहनेवाले प. पुखराज बोहरा भी उपस्थित थे. भूमिपूजन का मंत्रोच्चार पं. प्रकाश महाराज ने किया.
भाविकों ने मंदिर नवनिर्माण प्रारंभ होने पर आनंद व्यक्त किया. अत: सुंदर रंगोली उकेरी गई. पटाखे फोडे गये. ढोल बजाकर और बाबा का गगनभेदी जयकारा लगाकर हर्ष व्यक्त किया गया. अनेक भक्तों की आंखें प्रसन्नता के कारण सजल हो गई थी. सर्वश्री पदम देवडा, अशोक मूंधडा, मिश्रीलाल व्यास, राजनेकर, श्रीकिसन ओझा, श्रीकिसन व्यास, हरिकिसन व्यास, कन्हैयालाल गोयल, दीपक अग्रवाल, प्रकाश उर्फ लाला श्रीमाली, सुरेश रतावा, रामेश्वर उपाध्याय, संजय गुप्ता अयोध्यावासी, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, योगेश गुप्ता अयोध्यावासी, महेश सारडा, कौशल शर्मा, विजयदादा उपाध्याय, गजानन राजगुरे, प्रा. संजय शिरभाते, रवि ओझा,संदीप व्यास, योगेश व्यास, सागर व्यास, साइकिल जातरू पूनमचंद पंचारिया, मुकेश छांगानी, घनश्याम वर्मा, सचिन मित्तल, कौशल मानका, प्रमोद बंब, मनोहर उपाध्याय, विशाल लढ्ढा, सोनू वगारे, उमाशंकर उर्फ राजू रायकवार, ताराचंद जोशी, मनोहर उपाध्याय, मुरलीधर पंचारिया, शंकर व्यास, दर्शन गांधी, जुगलकिशोर लढ्ढा, जुगलकिशोर रामावत, भूषण गावंडे, नीेलेश मोहतार, सत्यनारायण खंडेलवाल, सचिन साहू, अमित गोयल, श्याम पवार, राजेश कश्यप, प्रा.् रवीन्द्र बूब, सुभाश सोनी, गोपाल बंग, श्यामसुंदर जोशी, उमेश शिंदे, संतोष सारडा, विक्की शर्मा, मनोरमा अग्रवाल, सरला चौबे, अल्पना गुप्ता, योगिता गुप्ता, नलिनी पटेल, ज्योती श्रीमाली, ललिता रतावा, ममता दवे, सुनीता वर्मा, जयश्री रामावत, सुरभी गुप्ता, शारदा साहू, शिखा अग्रवाल, चंदा साहू, सोनल अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल आदि अनेक भाविकों का उत्साहपूर्ण सहभाग रहा. समस्त जय बाबारी मित्र परिवार की प्रसन्नता कई गुना हो गई थी.