अमरावती

बाबासाहब आंबेडकर ने समाज को विज्ञानवादी दिशा दिखाई

शिवसेना जिलाप्रमुख सुनील खराटे का प्रतिपादन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – समाज के गरीब वंचित घटको को समाज के मुख्य प्रवाह में लाकर अंधश्रध्दा दूर कर समाज को विज्ञानवादी दिशा दिखाने का काम डॉ.बाबासाहब आंबेडकर ने किया. ऐसा प्रतिपादन शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने किया. भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ.बाबासाहब आंबेडकरक की जयंती १४ अप्रैल को उत्साह से मनाई गई. अमरावती शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विविध जगह पर आयोजित जयंती कार्यक्रम में शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने उपस्थित रहकर महामानव को हारार्पण कर अभिवादन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के विचारो को ग्रहण करके अपने जीवन का विकास करे. ऐसा आवाहन सुनील खराटे, ने किया. इस कार्यक्रम में शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button