अमरावतीमहाराष्ट्र

दुर्गा इंग्लिश स्कूल में बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती मनाई

शिराला/दि.15-यहां के दुर्गा इंग्लिश प्रायमरी स्कूल में क्रांतिसूर्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती मनाई गई. सर्व प्रथम मान्यवरों के हाथों डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने महामानव की वेशभूषा की थी. कार्यक्रम दौरान शिक्षक व विद्यार्थियों ने बाबासाहेब की जीवनी पर प्रकाश डा. इस समय मनोहरराव बुरंगे ने कहा कि, बाबासाहेब में सभी देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया. कार्यक्रम में संस्था के राजेश भोवालू, सहित बाबाराव खैरकर, शाम बुरंगे, निलेश गावंडे, सागर रोडे, ग्रा.पं सदस्य सुरेश गंधे, तथा मुख्याध्यापक प्रविण मोहरे, अध्यापिका अर्चना नागे, दीक्षा मनवर, वैष्णवी बोरकर, समिक्षा देवे, मेघा चौधरी, समिक्षा लुंगे, कडू आदि उपस्थित थे.

Back to top button