
चांदुर रेलवे/ दि. 17 – चांदुर रेलवे में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 134 वीं जयंती उत्साह से मनाई. इस समय चांदुर रेलवे से मिलिंद नगर से सुबह व भीमनगर से सायंकाल डीजे, ढोल ताशे की गूंज से भव्य रैली निकाली गई. इस अवसर पर मान्यवरों ने व नागरिकों ने डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के पुतले का पूजन कर पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया गया.
सुबह स्थानीय मिलिंद नगर में बुध्द विहार में तथागत गौतम बुध्द, महात्मा फुले व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले को पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया. इस रैली दौरान कांग्रेस के विधायक वीरेंद्र जगताप, पूर्व नगराध्यक्ष नीेलेश सूर्यवंशी, गणेश राय, डॉ. क्रांतिसागर ढोले सहित अनेक नेताओं ने नागरिकों ने पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया तथा इस रैली में अन्य सामाजिक संगठनों ने पोहा, चिवडा, शरबत, मठ्ठा, ठंडा पेय,शीतल जल वितरित किया.