अमरावती

बाबासाहेब आंबेडकर के विचार सभी के लिए प्रेरक

बबलू देशमुख का कथन

अमरावती/दि. १५-संविधान के रचियता भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को सभी ने आचरण में लाना चाहिए. युगपुरुष बाबासाहेब ने विश्व के करोड़ों लोगों के दिल में अपने विचार और कर्तव्य से जगह बनाई, इस आशय का कथन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने किया. डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस समय जिला कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे. सर्वप्रथम डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया. पश्चात बबलू देशमुख ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, बाबासाहेब ने मनुष्य के रूप में जीने का अधिकार दिया. उनके राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक विचार देश के लिए और देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है. इसलिए देश के सभी नागरिकों ने उनके विचारों की विरासत का जतन करना चाहिए. जयंती कार्यक्रम में जिला बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, प्रकाश कालबांडे, संजय वानखडे, भैय्यासाहेब मेटकर, अनंतराव साबले, प्रवीण काशीकर, रमेश बुंदेले, भागवत खांडे, यशवंत मंगरोले, सिद्धार्थ बोबडे, विशाल भट्टड, नंदकिशोर यादव, विनायक ठाकरे, धनंजय देशमुख, प्रशांत भोयर, आतिश शिरभाते, शेखर दाभणे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. प्रकाश कालबांडे ने किया. आभार भैय्यासाहेब मेटकर ने माना.

Related Articles

Back to top button