अमरावती

इंसान को इंसान से जोडने का कार्य किया बाबासाहब खेडकर ने

पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले का प्रतिपादन

अमरावती/दि.24 – इंसान को इंसान से जोडने का प्रयास बाबासाहब खेडकर ने किया है. उन्होंने हमेशा कहा कि जीवन में अनुशासन का पालन होना ही चाहिए तभी हम सफलता की मंजील को छू सकते है. समाज के प्रति दायित्व को हमेशा याद रखना चाहिए इसी बात को ध्यान में रखकर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने का मानस संस्था व्दारा व्यक्त किया गया है जिसे आज पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है ऐसा प्रतिपादन पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले ने व्यक्त किया.
स्थानीय नीलकंठ चौक व्यायाम मंडल व्दारा संचालित नीलकंठ दत्तउद्यान में स्व. बाबासाहब खेडकर तथा मंगला खेडकर की स्मृति में रविवार को तील-गुड स्नेह सम्मेल व वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले बतौर प्रमुख अतिथि के रुप में बोल रहे थे. समारोह की अध्यक्षता नीलकंठ व्यायाम मंडल के अध्यक्ष प्रमोद गंगात्रे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व महापौर विलास इंगोले, पार्षद सुनीता भेले, बीओआई के मेनेजर राजेश शर्मा, मधुकर साउरकर, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, मनोज भेले उपस्थित थे. सर्वप्रथम दिप प्रज्जवलन कर प्रतिमा के पूजन से समारोह की शुरुआत की गई. समारोह में प्रास्ताविक प्रमोद गंगात्रे ने रखकर समारोह की भूमिका विषद की.
समारोह में उपस्थित अन्य मान्यवरों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर केशव अनासाने, प्रकाश संगेकर, कृष्णराव काथवटे, किसन घाटोल, रामदास चांदूरकर, लक्ष्मण शिरभाते, रमेश मरोडकर, नारायण व्यास, विजय पावडे, बबन दोडके, विलास कारंजेकर, सुभाष बारलिंगे, जयकुमार करुले, डॉ. घनश्याम मुदगल, उषा खंडारे, कुसूम चांडवले, मालती जहांगीरदार, नारायण चावडीपांडे, प्रभाकर केवले, नंदा सोनुने, पुष्पा इंगोले, रमेश कोनलाडे, रवि केवले, उत्तम खडेकार, भाऊराव पोटे, धनजंय चतारे, अभिनंदन पेंढारी, रमेश राजवटे का शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया.
समारोह में पंकज लुंगेकर, राजेंद्र शेरेकर, दिपक गुल्हाने, विवेक गुल्हाने, नीलेश कारंजकर, गजानन वानखडे, सुनीले भेंडे, प्रा. अजय गुल्हाने, एड. विवेक बारलिंगे, राजेंद्र खडेकार, जाबुवंत देशमुख, वैभव कोनलाडे, संजय शेरेकर, संदीप खेडकर, तुषार बोरकर, आशीष पांडे, अमोल पिंपलकर, अमोल शेरेकर, राजेंद्र गांवफले, अजय गंधे, दिपक हुंडीकर, मनोज केवले, जयेेंद्र केवले, मुख्याध्यापिका पूनम युवतीकर, ज्योती जोशी, सुनीता वानखडे शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. समारोह का संचालन कृष्णा पिंपलकर ने किया व आभार पंकज लुंगीकर ने माना.

Related Articles

Back to top button