अमरावती

महिला बैंक के चुनाव में बबलु देशमुख पैनल की एन्ट्री

19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

अमरावती/दि.14– जिला महिला बैंक चुनाव में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध उर्फ बबलु देशमुख का पैनल चुनाव मैदान में उतरा है. बबलु देशमुख के पैनल द्वारा 19 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं. करीबन 24 वर्ष बाद बैंक के कारभार को इस चुनाव में आव्हान दिए जाने से सहकार क्षेत्र का ध्यान इस चुनाव की ओर लगने के स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे हैं.
जिला महिला बैंक यह महिलाओं की बैंक होकर इस बैंक पर 1996 से पूर्व पूर्व पालकमंत्री वसुधाताई देशमुख की सत्ता थी. पश्चात महिला बैंक के चुनाव में सुलभा खोडके ने 1996 में पैनल मैदान में उतारकर संपूर्ण पैनल को चुनकर लाया था. तब से सुलभाताई खोडके की आज तक बैंक पर सत्ता है लेकिन इस समय सहकार क्षेत्र के दिग्गज नेता व जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बबलु देशमुख ने जिला महिला बैंक के चुनाव में उतरने से जिले में सहकार क्षेत्र में काफी खलबली मची है. जिला महिला बैंक के मतदाताओं की संख्या करीबन 22 हजार 500 है. 14 तहसीलों से प्रत्येकी एक, अमरावती शहर से चार वहीं आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से तीन ऐसे कुल 21 संचालक चुने जाते हैं.
संचालकों की 21 जगहों के लिए 10 जुलाई को मतदान होकर 11 जुलाई को मतगणना होगी. नामनिर्देशन आवेदन भरने की अंतिम तारीख सोमवार 13 जून थी. उस दिन तक 21 जगहों के लिए 42 आवेदन प्राप्त हुए. यह जानकारी चुनाव अधिकारी राजेन्द्र भुयार ने दी.

आवेदन दाखल करने वाले उम्मीदवारों के नाम
मंदा नरेन्द्र देशमुख, माया केशव पांडे, चंदा दिवाकर केने, शीला अरविंद लंगोटे, वंदना उत्तमराव अघमकर, लता मनोहर चवाले, पुष्पा बाबुराव गावंडे, मैथिली मनीष पाटील, अरण शंकरराव गावंडे, नलिनी दीपक मालखेडे, सुलभा संजय खोडके, सुचिता मधुकर काले, संजीवनी दिनेश देशमुख, निता आनंद मिश्रा, ज्योती अरविंद धोपटे, अंजली शशीकांत चौधरी. पुष्पा सुरेश गावंडे, रेशमी प्रमोद सावरकर, मंगला अरुण कोहले,अर्चना संजय शिंदे,दर्शना अमोल देशमुख, माधुरी प्रशांत ठाकरे, सुधा सुरेन्द्र पाटील, ज्योत्सना दीपक कोरपे, हर्षा अनंत जगताप,उषा हरिओम उपाध्याय, दिपाली अश्विन भेटालू, सोनाली प्रवीण पाटील, प्रिती श्रीपाल पाल, नीता दिलीप उगले, रेश्मा परवीन शेख मेहबुब, श्वेता मंजित रोंघे, शीला प्रभाकर सगणे, पद्मा काशिनाथ फुटाणे, मुक्ता नरेन्द्र तेलखडे, जयश्री प्रकाश कुबडे, अर्चना जयंत सवाई, पद्मरंजना अरुण देशमुख, वंदना शिवाजी हरणे, शालीनी अनिल पाथरे, रेखा शशिकांत मंगले.

Related Articles

Back to top button