अमरावतीमहाराष्ट्र
विजयी संचालकों का बबलू देशमुख ने किया स्वागत

दर्यापुर/दि.29-जनता ग्राहक सहकारी संस्था मर्यादित दर्यापुर के चुनाव हाल ही में हुए. इस चुनाव में विजयी हुए संचालकों का बबलू देशमुख ने अमरावती में स्वागत किया. इस अवसर पर बालासाहेब हिंगणीकर, दिलीपराव चव्हाण, संजूभाऊ बेलोकार, रामेश्वरराव चव्हाण, गोकुलराव भडांगे, विनोदराव पवार, अनिलराव बागडे, शिवाजीराव देशमुख, हरेरामजी मालवीय व सभी संचालक उपस्थित थे.