अचलपुर में बबलू ने दिया बच्चू को जोरदार झटका
मंडी चुनाव में जिला बैंक के चुनाव का हिसाब-किताब पूरा
परतवाडा/दि.4 – अचलपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख व सहकार नेता अजय पाटिल टवलारकर के नेतृत्व वाले सहकार पैनल के 18 में से 14 प्रत्याशी विजयी हुए. इसमें भी 4 प्रत्याशियों ने काफी बडी लीड के साथ जीत हासिल की. ऐसे में इस चुनावी नतीजे को क्षेत्र के विधायक तथा मंडी चुनाव में शेतकरी पैनल उतारने वाले बच्चू कडू के लिए काफी बडा झटका माना जा रहा है. जिनके 18 में से केवल 4 प्रत्याशियों को जैसे-तैसे जीत मिली है.
कहा जा रहा है कि, विधायक बच्चू कडू के कट्टर प्रतिस्पर्धी रहने वाले कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख और सहकार नेता अजय पाटिल टवलारकर ने अचलपुर फसल मंडी में विधायक बच्चू कडू के साथ एक तरह से जिला बैंक के चुनाव का अपना पूराना हिसाब-किताब बराबर कर लिया है. जिला बैंक के चुनाव में पूर्व सभापति अजय पाटिल के साथ हुई दगाबाजी और सहायक निबंधक द्बारा 12 सेवा सहकारी सोसायटियों को अवसायन में डाले जाने का सीधा नुकसान विधायक बच्चू कडू को हुआ. इन दोनों बातों के मद्देनजर शेतकरी पैनल के खिलाफ सहकार पैनल खडा करते समय बबलू देशमुख ने अजय पाटिल टवलारकर को अपने साथ लिया और नये व पूराने दावेदारों के बीच संतुलन साधते हुए सशक्त पैनल गठित किया. जिसने सेवा सहकारी सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र की सभी 11 और ग्रापं निर्वाचन क्षेत्र की 4 में से 3 सीटें जीतते हुए अचलपुर मंडी की एकछत्र सत्ता हासिल की. साथ ही अपने प्रतिस्पर्धी विधायक बच्चू कडू को जोरदार झटका देते हुए जिला बैंक के चुनाव का पूराना हिसाब-किताब बराबर कर लिया.
* 5 काले चुनाव हारे
बता दें कि, अजय पाटिल के साथ दगाबाजी करते हुए जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक ने आनंद काले को विजयी बनाया गया था. लेकिन अब इसका नुकसान बाजार समिति के चुनाव में खडे काले सरनेम वाले प्रत्याशियों को उठाना पडा. बाजार समिति के चुनाव में खडे काले सरनेम वाले 5 प्रत्याशियों को मतदाताओं ने नकार दिया. जिनमें विजय काले को भी हार का सामना करना पडा और खुद को विजेता समझकर विजय जल्लोष मनाने वाले सहकार पैनल के राजेश काले भी अंतिम नतीजे में पराजित हुए.
पराजित प्रत्याशी का जल्लोष, विजेता दिखा मायूस अचलपुर मंडी के चुनाव की मतगणना जारी रहते समय सोसायटी व ग्रामपंचायत निर्वाचन क्षेत्र से सहकार पैनल के सभी 15 प्रत्याशी बढत बनाए हुए थे और एक-एक कर नतीजे सामने आते ही सहकार पैनल के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जमकर अबीर-गुलाल उडाते हुए जल्लोष मनाना शुरु कर दिया. जिसमें सहकार पैनल के प्रत्याशी राजेश काले व उनके समर्थक भी शामिल थे. वहीं दूसरी ओर प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी नितिन आगे अपनी हार से निराश होकर अपने बुथ पर लौट आए. इसी दौरान निर्वाचन निर्णय अधिकारी ने चुनावी नतीजा घोषित किया. जिसमें बहुत बडा उलट फेर सामने आया. जिसके मुताबिक सहकार पैनल के प्रत्याशी राजेश काले चुनाव हार गए. वहीं शेतकरी पैनल के प्रत्याशी नितिन आगे मंडी संचालक निर्वाचित हुए जिसके चलते जश्न मना रहे राजेश काले व उनके समर्थकों में मायुसी फैल गई. वहीं अपने बुथ पर निराश बैठे नितिन आगे व उनके समर्थकों ने जीत का समाचार सुनते हुए जश्न मनाना शुरु कर दिया.