अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. शेखावत दम्पति से मिलने पहुंचे बबलू शेखावत

अमरावती/दि 4 – कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने आज पूणे पहुंचकर देश की पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभाताई पाटिल व अमरावती के पूर्व महापौर डॉ. देवीसिंह शेखावत से उनके आवास पर भेंट की. बता दें कि, पूर्व महामहिम श्रीमती पाटिल व पूर्व महापौर डॉ. शेखावत विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे है. ऐसे में उनका हालचाल लेने हेतु कांग्रेस के शहराध्यक्ष व मनपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत गत रोज अमरावती से पूणे के लिए रवाना हुए थे और आज उन्हें पहुंचकर उन्होंने शेखावत दम्पति से भेंट की.

Back to top button