अमरावती/दि.6- आज शुक्रवार को इंडियन इंडियन मुस्लिम की ओेर से पठान चौक पर बाबरी की शहादत दिन के अवसर पर निषेध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पदाधिकारियों व कार्यकर्तां ने काले कपडे धारण कर अपना निशेष दर्शाया. साथ ही जिलाधिकारी के मार्फत देश की राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन भेज कर बाबरी मस्जिद को तोडने वालों सहित उत्तर प्रदेश के संभल में फायरिंग कर युवायों को मृत्यु का कारण बनने वाले सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग भी की.
इस समय मुस्लिम लीग के शहर अध्यक्ष इमरान अशरफी, अब्दुल रफीक, नेशनल लीग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद अफसर अली, छत्रपति शिवाजी महाराज ब्रिगेड अध्यक्ष याह्या खान पठान, दिलबर शाह, मिर्जा नसीम बेग, जाहिद अली, सलीम चाचा, नदीम अहमद, मो. फारूक, इरशाद खान वेल्डिंग, शाहिद रिदा, शेख कलीम, अब्दुल राजीक लाल खड़ी, इरशाद पठान, नाजिम वेल्डिंग, आसिफ भाई एसटीयु, मोहसिन अहमद, मतीन राज, शहाबुद्दीन, शकील अहमद उर्फ बबलू, शरिक अहमद शायर, साजिद सौदागर, नवेद सर, मकसूद भाई हैदरपुरा सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित थे.