अमरावतीमहाराष्ट्र

बच्चू ने कर दी स्टींग ऑपरेशन की घोषणा

कृषि सामग्री विके्रता अलर्ट

* ब्लैक मेलिंग की तो बीज विक्रेता जायेंगे जेल
अचलपुर/दि.31– जिले में किसानों द्बारा बीज खरीदे जाने शुरू हो गये है और कृषि केंन्द्रों के सामने किसानों की कतारे दिखाई दे रही है. परंतु बीजों की बडे पैमाने पर कालाबाजारी और बोगस बीज बेचे जाने की शिकायत विधायक बच्चू कडू को प्राप्त होने के कारण वे कृषि केंद्र संचालको के विरोध में आक्रामक दिखाई दे रहे है. विधायक कडू ने चेतावनी दी है कि अजीत 155 नामक बीज की बिक्री अधिक कीमतों पर होने की यदि अब जानकारी मिली तो वे स्वयं वेश बदलकर स्टिंग ऑपरेशन करेंगे. और दोषी पाए गए बीज विक्रेता को जेल भेजेंगे. विधायक कडू की इस चेतावनी से कृषि केंद्र संचालकों में खलबली मच गई है.

उल्लेखनीय है कि, जिले में कपास के विशेष किस्मों के बीजों के लिए किसान सुबह से कृषि केंन्द्रों पर लाइन लगा रहे है, लेकिन इन किसानों को बीज नहीं मिलने के कारण वे नाराज हो रहे है. इस बीच अजीत -155 का बीज उंचे दामों पर बेचे जाने की कडी शिकायतें विधायक बच्चू कडू को मिली . गोपनीय जानकारी के अनुसार अजी- 155 के प्रति पैकेट की कीमत 864 रूपए या उससे ज्यादा में बेचा जा रहा था . 30 मई को जब विधायक बच्चू कडू अचलपुर के कृषि उत्पन्न बाजार समिति पहुंचे तो अनेक किसानों ने उनको 155 बीज की कालाबाजारी किए जाने की जानकारी दी. विगत कई दिनों से बच्चू कडू को इस संबंध में कई किसानों से भी शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में गुरूवार को विधायक बच्चू कडू ने प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बीजों की इस कालाबाजारी के संबंध में बात करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि अजीत- 155 बीजों में कृषि केंद्र संचालकों की तरफ से हेरा-फेरी की जा रही है. माल की कमी का हवाला देकर केंद्र संचालक किसानों से अधिक दाम वसूल कर रहे है. विधायक कडू ने चेतावनी दी है कि अब वे स्वयं वेश बदलकर ऑन द स्पूॅट स्टिंग ऑपरेशन करेेंगे और इस दौरान केेंद्र संचालक दोषी पाया जायेगा तो उसे गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी.

Related Articles

Back to top button