
* 7 जुलाई से मोझरी में करेंगे अनशन
अमरावती/दि.3– किसानों को कर्जमाफी दिए जाने के मुद्दे पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने एक बार फिर आक्रामक रुप अपनाते हुए अगले माह के तीव्र आंदोलन करने की घोषणा की है. ‘डीसीएम टू सीएम’ आंदोलन की घोषणा करते हुए पूर्व विधायक बच्चू कडू ने बताया कि, वे आगामी 2 जून को बारामती में डेप्युटी सीएम अजीत पवार के घर के सामने ‘बजट वाचन’ आंदोलन करते हुए डेप्युटी सीएम अजीत पवार को कर्जमाफी की याद दिलाएंगे और बारामती से शुरु होनेवाले आंदोलन का समापन नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर के सामने आंदोलन कर किया जाएगा.
इस आंदोलन के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि, डेप्युटी सीएम अजीत पवार के घर के सामने आंदोलन के बाद बच्चू कडू अगले विविध चरणों के तहत पंकजा मुंडे, बालासाहब पाटिल व संजय राठोड के घर के सामने आंदोलन करेंगे तथा सबसे अंत में नागपुर स्थित सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर के सामने आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा 7 जुलाई से गुरुकुंज मोझरी अथवा अपने जन्मगांव कुरलपूर्णा में आमरण अनशन भी शुरु किया जाएगा.
गत रोज अपने आंदोलन को लेकर जानकारी देने हेतु अकोला में बुलाई गई पत्रवार्ता में पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने किसान कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर डेप्युटी सीएम अजीत पवार पर जमकर निशाना साधा. बच्चू कडू ने कहा कि, भले ही राकांपा नेता अजीत पवार ने किसान कर्जमाफी का आश्वासन नहीं दिया था. लेकिन यह वादा भाजपा की ओर से किया गया था और चूंकि अब अजीत पवार भाजपा के साथ महायुति की सरकार में शामिल है तो वे इस बात की जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड सकते. पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, महायुति द्वारा राज्य की सत्ता मिलने पर किसानों को कर्जमाफी दिए जाने की बात कही गई थी. परंतु महायुति की सरकार बने हुए 100 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी किसानों को कर्जमाफी का लाभ नहीं दिया गया. साथ ही अब सरकार किसान कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर अपनी ही बात से पलटते हुए अपनी जिम्मेदारी से बचना चाह रही है. जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा सरकार को किसानों के लिए कर्जमाफी देनी ही होती.