अमरावतीमहाराष्ट्र

बच्चू कडू ने भी कहा राणा से हमेश की दुश्मनी नहीं

विधायक राणा का चाय-पान पर आने का न्यौता

अमरावती /दि.13– विधायक रवि राणा द्वारा जिले के वर्तमान और भूतपूर्व जनप्रतिधियों अर्थात विधायकों व सांसदों के जिले के विकास हेतु साथ आने एवं उन्हें अपने घर चाय पर बुलाने संबंधी वक्तव्य की चर्चा सभी ओर हो रही है. राणा के इस आवाहन के पीछे का विचार समझने का कई राजनेता प्रयत्न कर रहे हैं. इसी कडी में विधायक रहे बच्चू कडू से पूछने पर कडू ने भी सांकेतिक बात कही. उन्होंने कहा कि, राणा से हमेशा की दुश्मनी नहीं है अथवा हमारी कोई परिवारों की भी लडाई नहीं है.
बच्चू कडू ने अमरावती मंडल से राणा के बयान पर प्रतिक्रिया में कहा कि, अब तक जो भी हुआ, उसमें मनभेद का मामला था. इसलिए पहले मन जोडने का प्रयत्न होगा. जिले के विकास का विरोध हम भी नहीं करते, बल्कि विकास कार्यों के कभी आडे नहीं आये. कडू ने कहा कि, मनभेद और मतभेद में फर्क होता है. मनभेद दूर होने के लिए थोडा समय लगता है. चाय पीने लायक वातावरण पहले बनाना होगा. इसमें समय लगता है.
उल्लेखनीय है कि, विधायक राणा ने रविवार को जिले के सभी वर्तमान और पूर्व विधायकों से साथ आने एवं विकास कार्यों हेतु सहकार्य करने की बात कही थी. उन्होंने बच्चू कडू और यशोमति ठाकुर सहित नेताओं को उन्हें चाय पर बुलाने अथवा उनके अर्थात राणा के निमंत्रण पर उनके घर चाय-पान के लिए आने का भी आवाहन किया था. ऐसे में अब यशोमति ठाकुर और बच्चू कडू तथा विधायक राणा के बीच मैत्री होती है क्या? तीनों नेता चाय पर एकसाथ मिलते है क्या? इस प्रकार के प्रश्नों के साथ राजनीतिक चर्चा शुरु हो गई है.

Back to top button