बच्चू कडू ने जलाई शासनादेश की होली

गुरुकुंज मोझरी में प्रहार पार्टी ने किया आंदोलन

तिवसा /दि.20- किसानों की समस्याओं के बाद अब शिक्षकों के मुद्दों को लेकर प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू बेहद आक्रमक हो गए है. जिसके तहत कल 19 मई को प्रहार पार्टी द्वारा गुरुकुंज मोझरी में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की समाधि के समक्ष शिक्षकों की मांगो के लिए आंदोलन करते हुए शासनादेश की होली जलाई. साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सरकार का जमकर निषेध भी किया.
इस समय आंदोलनकारी प्रहार पदाधिकारियों का कहना रहा कि, राज्य सरकार द्वारा 15 मार्च 2024 को शालेय शिक्षा संबंधि जारी किया गया संचमान्यता का शासन निर्णय यह जिप शालाओं के साथ विश्वासघात करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करनेवाला है. अत: सरकार ने उस पर अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए इस जीआर को तत्काल रद्द करना चाहिए. इस आंदोलन में प्रहार के कार्याध्यक्ष बल्लू जवंजाल, संजय देशमुख, महेश बडे, जीतू दुधाने, जय बेलखडे, मंगेश देशमुख, प्रदीप बंड, योगेश लोखंडे, अंकुश गायकवाड, संतोष किटुकले, राजेश वाटाणे व सुरेश गणेशकर सहित प्रहार पार्टी के सैकडों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस समय तिवसा पुलिस का जबरदस्त बंदोबस्त भी तैनात था.
* सरकार द्वारा जारी किया गया जीआर बच्चों के निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा के अधिनियम 2009 के पूरी तरह खिलाफ है. यदि सरकार ने अपने शासनादेश को तत्काल रद्द नहीं किया तो हम शिक्षामंत्री दादा भुसे के दालान में भी आंदोलन करेंगे.
– बच्चू कडू
पूर्व राज्यमंत्री.

Back to top button