अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बच्चू कडू ने सीएम और डीसीएम को कहा बंदर

प्रहार ने दिये कार्यकर्ताओं को संताजी धनाजी पुरस्कार

* कर्जमाफी के लिए 2 जून से आंदोलन
* संभाग में राठोड का घर 5 को घेरेंगे प्रहारी
अमरावती/दि.6 – पूर्व विधायक बच्चू कडू के प्रहार जनशक्ति पक्ष ने आज दोपहर सांस्कृतिक भवन में भव्य कार्यक्रम लेकर विविध क्षेत्र में जोरदार कामगिरि करने वाले कार्यकार्ताओं को संताजी धनाजी पुरस्कार से नवाजा. स्वयं बच्चू कडू के हस्ते यह अवार्ड दिये गये. मंच पर शहराध्यक्ष बंटी रामटेके, दिनेश बूब, गोलू पाटिल, छोटू महाराज वसू और अन्य पदाधिकारी विराजमान थे.
इस समय बच्चू कडू ने किसान कर्जमाफी को लेकर महायुति सरकार को घेरते हुए 2 जून से आंदोलन करने का ऐलान कर दिया. पहला घेराव वित्त विभाग संभाल रहे उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार के घर पर करने की घोषणा 4 बार विधायक रहे बच्चू कडू ने की. उन्होंने 3 जून को मंत्री पंकजा मुंडे और 5 जून को मंत्री संजय राठोड के निवास पर मोर्चा ले जाकर आंदोलन करने का ऐलान किया.
बच्चू कडू ने कहा कि, चुनाव के वक्त देवेंद्र फडणवीस ने प्रत्येक सभा में किसान कर्जमाफी का वादा किया था. सातबारा कोरा करने की बातें कही थी. अब अजीत पवार मुकर रहे हैं. सत्ता में आये चार माह बीत गये. वे अब किसानों को कर्जमाफी देने प्रश्न से भी बच रहे हैं. फडणवीस इस मुद्दे पर कुछ कहने तैयार नहीं. वहीं दोनों डीसीएम शिंदे और अजीत पवार ने अपने कानों व आंखों पर हाथ रखे हुए हैं. तीन बंदरों के समान तीनों नेताओं की अवस्था होने का बयान बच्चू कडू ने दे डाला. कडू ने कहा कि, वे किसानों के खातिर कर्जमाफी लेकर रहेंगे. राठोड के घर पर संभाग स्तर का आंदोलन होगा. जिसमें संभाग के सभी प्र्रहारियों और किसानों को आने का आवाहन भी प्रहार नेता ने कर डाला.
बच्चू कडू ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए 45 हजार करोड का बजट है. महाराष्ट्र में मात्र 9 हजार करोड की सहायता दी जा रही है. केसरियां पगडी धारण किये कडू ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि, यह किसी जाति, धर्म की लडाई नहीं है. अपने अधिकारों की लडाई है. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक कडू का संबोधन चल रहा था.

Back to top button