अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रिकॉर्डतोड भीड के साथ बच्चू कडू ने दाखिल किया नामांकन

अचलपुर से परतवाडा तक निकाली भव्य नामांकन रैली

* गांधी पुल से प्रारंभ हुई रैली में शामिल रही 15 हजार लोगों की भीड
* जगह-जगह रैली का हुआ भव्य स्वागत, विधायक बच्चू कडू पर हुई फूलों की बारिश
* नामांकन की बजाय विजयी रैली निकलने का हो रहा था आभास
अचलपुर/दि.28- अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से एक के बाद एक लगातार चार बार विधानसभा चुनाव जीतकर पहले ही एक अनूठा रिकॉर्ड बना चुके अचलपुर क्षेत्र के विधायक व प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने आज अपने पांचवे कार्यकाल हेतु नामांकन पेश करते समय एक और अनूठा रिकॉर्ड बना डाला. जब विधायक बच्चू कडू के नामांकन रैली में करीब 15 हजार लोगों ने उपस्थिति दर्शायी और इस भीड को देखकर लग रहा था मानो यह कोई नामांकन रैली नहीं, बल्कि चुनाव पश्चात निकली विजय रैली हो. 15 हजार लोगों का समावेश रहने वाली इस रैली का अचलपुर से लेकर परतवाडा तक जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. साथ ही विधायक बच्चू कडू पर फूलों की वर्षा भी की गई. इसके अलावा यह नामांकन रैली डीजे एवं ढोल-ताशे के साथ आगे बढते हुए परतवाडा शहर स्थित एसडीओ कार्यालय पहुंची. जहां पर विधायक बच्चू कडू ने अपने निकटतम सहयोगी रहने वाले दिनेश बूब सहित अन्य कुछ प्रहार पदाधिकारियों की उपस्थिति के बीच निर्वाचन निर्णय अधिकारी को अपना नामांकन सौंपा.
बता दें कि, आज सुबह करीब 11 बजे के आसपास अचलपुर शहर के गांधी पुल से विधायक बच्चू कडू की नामांकन रैली का प्रारंभ हुआ. जिसके तहत विधायक बच्चू कडू अपने सहयोगी दिनेश बूब के साथ एक बैलगाडी में सवार हुए. वहीं कुछ समय बाद प्रहार पार्टी के इन दोनों नेताओं ने जिप में सवार होकर अचलपुर क्षेत्र की जनता का अभिवादन किया. गांधी पुल से रवाना होने के बाद यह रैली बुद्देखां चौक, देवली, अचलपुर पुलिस स्टेशन, टक्कर चौक, बिलनपुरा, झंडा चौक, खिडकी गेट, तहसील परिसर, विदर्भ मिल कालोनी व जयस्तंभ चौक हेाते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंची. इस दौरान नामांकन रैली में शामिल प्रत्येक व्यक्ति अपने सिर पर प्रहार पार्टी की टोपी पहने हुआ था. साथ ही साथ हर कोई हाथों में प्रहार पार्टी के झंडे लेकर लहरा रहा था. इसके अलावा कई कार्यकर्ता डीजे व ढोल-ताशे की धुन व थाप पर थिरक रहे थे. साथ ही पूरा वातावरण ‘बच्चू भाउ तुम आगे बढो, हम तुम्हारे साथ है’ और ‘अपना भिडू बच्चू कडू’ के नारों से गूंजायमान हो उठा था. इस रैली मार्ग के दौरान पूरा समय क्षेत्र के मतदाताओं व नागरिकों का अभिवादन करते हुए विधायक बच्चू कडू ने जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांगा. साथ ही एसडीओ कार्यालय पहुंचने पर परिवर्तन महाशक्ति नामक तीसरी आघाडी की ओर से प्रहार पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन निर्णय अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पेश किया.
उल्लेखनीय है कि, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से लगातार छठवीं बार चुनाव लडने जा रहे विधायक बच्चू कडू को अपने पहले चुनाव में हार का सामना करना पडा था. जब वे वर्ष 1999 के विधानसभा चुनाव में अचलपुर क्षेत्र से कांगे्रस प्रत्याशी रहने वाली वसुधा देशमुख के हाथों पराजीत हुए थे. वहीं विधायक बच्चू कडू ने वर्ष 2004 का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लडते हुए कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री वसुधा देशमुख को पराजीत किया था और पहली बार अचलपुर क्षेत्र के विधायक निर्वाचित हुए थे. इसके बाद से लेकर अब तक यानि वर्ष 2009, वर्ष 2014 व वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भी अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विजयी रहते हुए बच्चू कडू लगातार 4 बार विधायक निर्वाचित हुए. खास बात यह है कि, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में इससे पहले कोई भी प्रत्याशी लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव नहीं जीता है, ऐसे में बच्चू कडू ने इस निर्वाचन क्षेत्र से लगातार 4 बार चुनाव जीतते हुए पहले ही एक अनूठा रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं अब वे लगातार पांचवी बार इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनावी मैदान में उतरने जा रहे है और इस चुनाव हेतु नामांकन दाखिल करने के लिए निकाली गई रैली भी अपने आप में एक रिकॉर्ड रही. जिसमें 15 हजार से अधिक लोगों की मौजूदगी रही.

* बेलोरा से माता-पिता की प्रतिमा का पूजन कर निकले बच्चू कडू
– मां इंदिराबाई को याद करके भावूक हो गये बच्चू
विशेष उल्लेखनीय है कि, दिव्यांगों सहित किसानों एवं खेतीहर मजदूरों के अधिकारों के लिए राज्य में तीसरी आघाडी का गठन करने वाले विधायक बच्चू कडू ने अपने नामांकन के लिए किसानों हेतु महत्वपूर्ण रहने वाले दीपावली पर्व के पहले दिन यानि वसूबारस के दिन का औचित्य साधा और आज सुबह विधायक बच्चू कडू ने चांदूर बाजार तहसील के बेलोरा गांव स्थित अपने पौतृक आवास पर अपने-माता-पिता की प्रतिमाओं का पूजन करने के साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अभिवादन किया. जिसके बाद वे खुद बैलबंडी में सवार होकर बैलजोडी को हांकते हुए अपनी माता स्व. श्रीमती इंदिराबाई कडू के समाधी स्थल पर पहुंचे. जहां पर अपनी माता की समाधी को नमन करने के साथ ही विधायक बच्चू कडू ने उस परिसर में वृक्ष पूजन करने के साथ ही राजमाता अहिल्यादेवी होलकर के पुतले का पूजन करने के साथ ही सभी संत महात्माओं का अभिवादन किया. इस अवसर पर अपनी मां दिवंगत इंदिराबाई कडू को याद करते हुए विधायक बच्चू कडू काफी हद तक भावूक भी हो गये थे. क्योंकि इससे पहले प्रत्येक चुनाव हेतु नामांकन दाखिल करने के लिए जाते समय बच्चू कडू के साथ उनकी मां भी रहा करती थी और यह पहला मौका था, जब विधायक बच्चू कडू के साथ नामांकन दाखिल करते वक्त उनकी मां प्रत्यक्ष रुप में उपस्थित नहीं है. इस समय अपनी भावनाओं पर काबू पाते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, माता-पिता द्वारा दिये गये संस्कार एवं आशीर्वाद की वजह से ही आज लाखों प्रहार कार्यकर्ता उनके साथ परिवार के तौर पर उपस्थित है. इस समय विधायक बच्चू कडू के साथ बल्लू जवंजाल, प्रवीण पाटिल, संजय तट्टे, राजेंद्र गोरले, हाजी रफीक, रहमान भाई, राजेंद्र येउल, पुरुषोत्तम यादव, प्रमोद ढेरे, अनिल पिंपले, सतीश व्यास, संजय जयस्वाल, हरीचंद्र मुगल, बंटी ककरानिया, अंकुश जवंजाल व मुजफ्फर हुसैन सहित अचलपुर व चांदूर बाजार तहसील क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* महिलाओं की उपस्थिति रही उल्लेखनीय
– बडी संख्या में दिव्यांगजन भी रहे नामांकन रैली में शामिल
लगातार छठवीं बार विधानसभा चुनाव हेतु अपना नामांकन दाखिल करने के लिए विधायक बच्चू कडू एवं प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा निकाली गई भव्य नामांकन रैली में महिलाओं की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय कही जा सकती है. साथ ही साथ इस रैली में बडी संख्या में दिव्यांगजन भी शामिल हुए. जिन्होंने दिव्यांगों के कैवारी यानि मसिहा कहे जाते विधायक बच्चू कडू की दावेदारी का जमकर समर्थन किया.

Related Articles

Back to top button