सोशल मीडिया पर बच्चू कडू के सर्वाधिक और सुलभा खोडके के सबसे कम फॉलोअर्स
विधायक यशोमति ठाकुर दूसरे नंबर पर
* एक्स, इन्स्टा की तुलना में एफबी पसंदिदा
अमरावती/दि.15– जिले के कुल 8 विधायको की तुलना में अचलपुर के विधायक बच्चू कडू के सोशल मीडिया पर सर्वाधिक 18.90 लाख फॉलोअर्स है. जबकि सबसे कम फॉलोअर्स अमरावती की विधायक सुलभा खोडके के है. स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधि रहे कि, विधायक, सांसद आदि सभी लोग सोशल मीडिया से कनेक्ट रहकर नागरिको से संवाद करते रहते है. इसमें अनेक जनप्रतिनिधि अव्वल है.निर्वाचन क्षेत्र से, मतदाताओं से कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया उपयुक्त साधन साबित हुआ है. जिले में 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एक स्थानीय स्वराज्य संस्था निर्वाचन क्षेत्र है. इसमें सांसद बने बलवंत वानखडे ने विधायक पद इस्तिफा दिया रहने से जिले में 8 विधायक कार्यरत है. तथा स्नातक व शिक्षक विधायक यह अमरावती विभाग का प्रतिनिधित्व करते है. विशेष यानि यह जनप्रतिनिधि एक्स व इन्स्टाग्राम की तुलना में फेसबुक पर अधिक सक्रिय रहते दिखाई देते है.
* फेसबुक पर सर्वाधिक फॉलोअर्स कडू के ही
– फेसबुक पर अचलपुर के विधायक बच्चू कडू के सर्वाधिक 8 लाख 75 हजार फॉलोअर्स है.
– दूसरे नंबर पर तिवसा की विधायक एड. यशोमति ठाकुर है. एफबी पर 288 के फॉलोअर्स है.
* एफबी पर परेशानी कम
फेसबुक पर सबसे कम फॉलोअर्स धामणगांव रेलवे के विधायक प्रताप अडसड के है. यह संख्या 15 हजार के करीब है.
* किस विधायक के कितने फॉलोअर्स
– सुलभा खोडके, अमरावती (कांग्रेस)
– फेसबुक 20 हजार
– एक्स 142
– इन्स्टा 2142
– रवि राणा, बडनेरा (युवा स्वाभिमान, निर्दलीय)
– फेसबुक 1.47 लाख
– एक्स 10700
– इन्स्टा 100346
– बच्चू कडू, अचलपुर (निर्दलीय, प्रहार जनशक्ति)
– फेसबुक 8.75 लाख
– एक्स 4.67 लाख
– इन्स्टा 5.48 लाख
– राजकुमार पटेल, मेलघाट (निर्दलीय, प्रहार जनशक्ति)
– फेसबुक 38 हजार
– एक्स 00
– इन्स्टा 11100
– प्रताप अडसड, धामणगांव (भाजपा)
– फेसबुक 15 हजार
– एक्स 2672
– इन्स्टा 15900
– देवेंद्र भुयार, मोर्शी (निर्दलीय, एनसीपी अजीत पवार)
– फेसबुक 33 हजार
– एक्स 1361
– इन्स्टा 9707
– यशोमति ठाकुर, तिवसा (कांग्रेस)
– फेसबुक 2.88 लाख
– एक्स 1.03 लाख
– इन्स्टा 1.60 लाख
– प्रवीण पोटे पाटिल, स्थानीय संस्था (भाजपा)
– फेसबुक 37 हजार
– एक्स 8499
– इन्स्टा 6976