* फिनले मिल और शकुंतला रेल्वे भी शुरू करने का आग्रह
चांदूर बाजार /दि. 24- महाराष्ट्र सरकार के दिव्यांग कल्याण मंत्रालय के अध्यक्ष बच्चू कडू ने आज नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर अचलपुर और चांदूर बाजार के अधूरे महामार्ग के बारे में चर्चा की. उसी प्रकार कारंजा- बहिरम तहसील चांदूर बाजार के राष्ट्रीय महामार्ग 548 के दोनोें ओर सर्विस रोड बनाने का अनुरोध भी किया. कडू ने कहा कि बहिरम बाबा के दर्शन हेतु हजारों लाखों श्रध्दालु आते हैं. कई लोग यहां मन्नत पूरी करने 8-10 दिन ठहरते हैं. उनके रहने की व्यवस्था सडक किनारे की जाती है. यह मार्ग कांक्रीट का बना दिया गया है. ऐसे में सडक के दोनों ओर सर्विस रोड रहने से लोगों को सुविधा होगी और हादसे का भी डर नहीं रहेंगा.
बच्चू कडू ने बताया कि उन्होंने अचलपुर की बंद पडी फिनले मिल शुरू करने के बारे में भी केंद्रीय मंत्री गडकरी से इस समय चर्चा की. उसी प्रकार शकुंतला रेल लाइन शुरू करने के बारे में मांग की. कडू व्दारा किए गए फालोअप के कारण शकुंतला रेल्वे का काम शीघ्र शुरू होगा, इस प्रकार का आश्वासन दिया गया. पूर्व विधायक कडू ने चांदूर बाजार अचलपुर रोड के पूर्णा नदी पर बनाए गए पुल के काम के बारे में भी केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया.