अमरावतीमहाराष्ट्र

बच्चू कडू ने कहा लाचारी मंजूर नहीं

किसी दल के समर्थन से बन सकता था विधायक

अमरावती/ दि. 24– अचलपुर के चार बार विधायक रहे प्रहार जनशक्ति पार्टी के सर्वेसर्वा ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने कहा कि वे चाहते तो किसी भी पार्टी का समर्थन लेकर विधायक बन सकते थे. किंतु उन्हें लाचारगी स्वीकार नहीं. वे स्वतंत्र रूप से किसान, युवा, दिव्यांग, मजदूरों के मुद्दे पूरी शिद्दत से उठाते रहेंगे. किसानों के लिए बोलते रहेंगे. दोबारा चुनाव हारे तो भी उसकी परवाह नहीं.
कडू ने पलसखेड के शिव जयंती कार्यक्रम में कहा कि कोई भी पार्टी आज किसानों के फेवर में खडी नहीं है. ना कांग्रेस ने किसानों का विचार किया. ना ही बीजेपी किसानों के लिए कुछ कर रही है. कडू ने कहा कि बीजेपी ने किसानों को 50 प्रतिशत लाभ दिलाते हुए फसलों को रेट देने का वादा किया था. जबकि कांग्रेस ने स्वामीनाथन आयोग लागू करने की लफ्फाजी की थी. उन्होंने कहा कि वे किसानों, खेतीहर मजदूरों और दिव्यांगों के हित में सबकुछ करने के लिए तैयार है. उन्होंने महायुति में शामिल होने से स्पष्ट इंकार किया. उन्होंने कहा कि चुनाव पश्चात सीएम देवेन्द्र फडणवीस से भेंट नहीं हो पायी है. फडणवीस ने संपर्क नहीं किया. उन्हें जरूरी नहीं लगा होगा. हमें भी उनसे संपर्क करने की आवश्यकता नहीं लगी.

Back to top button