अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बच्चू कडू का दावा, 30 वर्ष पहले का प्रयोग

ना महायुति ना महाविकास इस बार अपक्षों की सरकार

अमरावती/ दि. 13 – प्रहार जनशक्ति पक्ष के सर्वेसर्वा ओम प्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने दावा किया कि चुनाव पश्चात राज्य में ना महायुति ना मविआ बल्कि अपक्षों की सरकार स्थापित होगी. 100 प्रतिशत इस बार निर्दलीयों की सत्ता आने का दावा उन्होंने किया. यह भी कहा कि निर्दलीय व छोटे दल मिलकर सरकार बनायेंगे. बडे दल निर्दलीयों को बाहर से समर्थन करेंगे अथवा निर्दलीयों की सरकार में शामिल होंगे.
भाजपा में असंतोष
बच्चू कडू ने विधायक रवि और नवनीत राणा की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें भी किसी दिन एहसास होगा और वे बच्चू कडू के बारे में अच्छा कहने लगेंगे. कडू ने कहा कि रवि राणा अपनी पार्टी का विस्तार कर रहे हैं. राणा ने सुनियोजित ढंग से भाजपा कम कर दी है. यहां के अनेक बडे भाजपा नेताओं को पार्टी से निकाल दिया गया है. जिन्होंने पार्टी के लिए डंडे खाए. वे भाजपा नेता आज दयनीय अवस्था में हैं. राणा दंपत्ति ने भाजपा को खत्म कर देने का आरोप कडू ने किया. कडू ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे की भी जमकर आलोचना की.
* जोडेंगे और जीतेंगे
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे बंटोगे तो कटोंगे को कडू ने जमकर आडे हाथ लिया. कडू ने कहा कि हमारा नारा जोडेंगे और जीतेेंगेे. आज तक हम पर ऐसी जाति आधारित राजनीति करने की नौबत नहीं आयी. इतने निचले स्तर की सियासत हम कभी नहीं करेंगे. उल्लेखनीय है कि राज्य में तीसरे मोर्चे का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें छत्रपति संभाजी राजे और राजू शेट्टी का साथ मिला है. राज्य की राजनीति में 30 वर्ष पहले एक प्रयोग हुआ था. वैसा ही कुछ इस चुनाव में देखे जाने का दावा किया जा रहा है. राज्य में दोनों गठजोड में तीन- तीन प्रमुख दल है. घटक दलों को साथ लेकर चुनाव मैदान में है.

Related Articles

Back to top button