अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बच्चू कडू की परसों महानामांकन रैली

सर्वत्र हो रही पोस्टरों की चर्चा

* शेर की हुंकार है…
अचलपुर/दि. 26 – प्रहार जनशक्ति पार्टी के सर्वेसर्वा और परिवर्तन महाशक्ति के अचलपुर विधानसभा के उम्मीदवार ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू सोमवार 28 अक्तूबर को सबेरे 11 बजे महानामांकन रैली के माध्यम से लगातार छठवीं बार नामांकन दाखिल करेंगे. पहले ही इस विधानसभा क्षेत्र से सतत 4 चुनाव में जय कर चुके और कीर्तिमान बना चुके कडू इस रैली के माध्यम से भी नया रिकॉर्ड बनाए जाने का दावा प्रहार के पदाधिकारी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर नामांकन रैली में आने का आवाहन भी रोचक बना है. उनके नारे लोगों में चर्चित हो रहे हैं.
* बच्चू कडू खुद ही स्टार प्रचारक
उल्लेखनीय है कि, किसान और दिव्यांगो के हित में आवाज बुलंद करनेवाले एवं शासन-प्रशासन को उनके हित में कडे निर्णय करने के लिए विवश करनेवाले बच्चू कडू ने इस बार परिवर्तन महाशक्ति नाम से तीसरी आघाडी बनाई है. जिसके वे स्वयं स्टार प्रचारक हैं. उनकी नामांकन रैली सचमुच महारैली रहने का दावा भी प्रहार कार्यकर्ता कर रहे हैं.
* गांव-गांव से आएंगे हजारों
बच्चू कडू की सोमवार 28 अक्तूबर को सबेरे 11.30 बजे यहां गांधी पुल से निकलनेवाली महानामांकन रैली हेतु गांव-गांव से हजारों किसान, युवा, दिव्यांग और मातृशक्ति उत्साह से आने का दावा प्रहार ने किया है. कडू के स्वयं के नामांकन हेतु जिले से घोषित अमूमन सभी प्रत्याशी भी इस रैली में सहभागी होने की जानकारी प्रहार सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि, अचलपुर विधानसभा अंतर्गत प्रहार का प्रत्येक गांव का कार्यकर्ता महारैली में सहभागी होगा. महारैली परतवाडा स्थित एसडीओ कार्यालय तक कडू के समर्थन में नारे बुलंद करते हुए कूच करेगी. दिव्यांग के साथ ही बच्चू कडू की पत्नी नयना कडू व कार्यकर्ता होंगे. जो नामांकन के कम से कम दो सेट एसडीओ व चुनाव अधिकारी के सामने प्रस्तुत करेंगे. उल्लेखनीय है कि, अचलपुर से अब तक केवल भाजपा महायुति प्रत्याशी प्रवीण तायडे ने नामांकन दाखिल किया है. सोमवार को बच्चू कडू की महानामांकन रैली पर सभी की नजरें रहेगी. राज्य और राष्ट्रीय मीडिया यह रैली कवर करने जुडवा नगरी अचलपुर-परतवाडा पधार सकता है.
* एक से बढकर एक डायलॉग
कडू की रैली में प्रहार के सफेद झंडे तो होंगे ही. एक से बढकर एक संवाद, नारों के प्ले कार्ड भी होंगे. बच्चू कडू मिसाल है, शेर की हुंकार है. सेवा की पुकार है, प्रहार है, विचार है, उदार है. नहीं कभी झुका कहीं, नहीं कभी रुका कहीं. प्रचंड है, उदंड है, जन-जन की पुकार है. इसके सहित सोशल मीडिया पर विविध रोचक पोस्टर्स से प्रहारियों को हजारों की तादाद में महानामांकन रैली में आने का आवाहन किया जा रहा है. कडू का नामांकन भरने तीसरी आघाडी परिवर्तन महाशक्ति के राजू शेट्टी और राजे संभाजी भी आने की प्रबल संभावना है.

Related Articles

Back to top button