अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चांदुर बाजार में बच्चू कडू की रिकॉर्ड ब्रेक सभा

चांदुर बाजार/दि.15- अचलपुर के प्रहार जनशक्ति पार्टी के सर्वेसर्वा और उम्मीदवार ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू की चांदुर बाजार के मुख्य मार्केट परिसर में हुई रिकॉर्डतोड जनसभा के यह छायाचित्र. कडू ने एक घंटे तक जोरदार संबोधन किया. कोई भी टस से मस नहीं हुआ. हजारों की भीड बच्चू कडू को चाव से सुनने उमडी थी.

Back to top button