किसानों की कर्ज माफी, मेंढपालों की समस्या पर बच्चू कडू आक्रमक
7 जनवरी को आंदोलन करने के दिए संकेत

अमरावती/दि.27– किसानों की कर्ज माफी की जाए. इसी तरह मेंढपालकों की समस्या दूर की जाए. इस मांग का पत्र मुख्यमंत्री को दिया जाएगा. इन समस्याओं का निराकरण न होने पर 7 जनवरी को आंदोलन किया जाएगा. ऐसा इशारा पूर्व विधायक बच्चू कडू ने सोशल मीडिया के माध्यम से बोलते हुए कही.
राज्य के विविध क्षेत्रों में परप्रांतीय जानवर आते है. वे जानवर बहुत चलकर आने के कारण कई तरह के रोगों से ग्रस्त हो जाते है. उनका कही भी जांच नहीं होता है. उनकी बीमारी के संक्रमण स्थानीय जानवरों को होते है. इसका प्रमाण बडा होता है. अगर इसका एक बार अभ्यास किया जाए तो स्थानीय किसानो के जानवर मौत के मुंह में जाते है. इसमें किसानों का नुकसान हो रहा है. स्थानीय मेंढपाल हिंदु है. श्रीराम के भक्त है. वे सभी त्रस्त है. उनका निवेदन प्राप्त हुआ है. किसान कर्ज माफी भी समस्या है.
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से मिलेगे क्या? ऐसा बच्चू कडू ने प्रश्न किए जाने पर उन्होंने कहा कि पहले पत्र दिया जाएगा. उस पर चर्चा करेंगे और जमा तो आंदोलन भी करेंगे. बच्चू कडू यह उनके आंदोलन के लिए प्रसिध्द है. इसके पूर्व उनके आंदोलन देखने को मिलेगे क्या? ऐसा पुछने पर बच्चू कडू विधायक होने के बजाय आंदोलन करने वाले के रुप में ही लोगों के बीच पहचान है. इस लिए जनता की समस्या के लिए आंदोलन करना उन्हें पसंद रहने की बात पूर्व विधायक बच्चू कडू ने कही.