बहिरम के शंकरपट में बच्चू कडू तूफान, 6.9 सेकंड में दूरी पूर्ण
21 जनवरी को 17 और 22 जनवरी को 152 बैलजोडी
* हजारों नागरिकों की रही उपस्थिति
परतवाडा /दि. 24– प्रहार द्वारा आयोजित बहिरम यात्रा के शंकरपट का गुरुवार को समापन हुआ. अंतिम दिन 23 जनवरी को कुल 213 बैलजोडी छुटी. दो महिला बैलगाडी धावक ने भी इस शंकरपट में सहभाग लिया. तेज रफ्तार से दौडनेवाली इन बैलजोडी ने अपने नाम पर कीर्तिमान दर्ज करते हुए किसानों के साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया.
विदर्भ के सबसे बडे बहिरम यात्रा निमित्त बैलगाडी दौड का आयोजन पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने किया था. उपस्थित हजारों नागरिकों को बच्चू कडू ने संबोधित किया. यह 56 इंच की नहीं बल्कि किसानों के बेटे की छाती है. हम चलते तो चिते की रफ्तार से चलते है, रोकने की तुम्हारी औकात नहीं थी. आपने बेईमानी की इसलिए मैं हार गया, यह वोटों के चोर है, लेकिन बच्चू कडू रुकेगा नहीं और ज्यादा ताकत से हम दौडेंगे. किसान, खेतिहर मजदूर के लिए हम लड रहे है. मेरे शरीर के खून का हर कतरा किसानों के लिए है, ऐसा भी बच्चू कडू ने कहा.
* गोविंदा और शिव ने दिया बच्चू कडू को साथ
प्रहार संगठना की तरफ से बहिरम में शंकरपट स्पर्धा में गोविंदा और शिव नामक बैलजोडी ने पूर्व विधायक बच्चू कडू का साथ दिया. 6.9 सेकंड का समय लेते हुए बच्चू कडू ने बाजी मारी. इसी बैलजोडी को अन्य धावकों ने चलाया तब उन्हें 7.2 सेकंड समय लगा.
* मध्यप्रदेश, विदर्भ और मराठवाडा से बैलजोडी
प्रहार की तरफ से आयोजित यह बैलजोडी स्पर्धा में मध्यप्रदेश, विदर्भ और मराठवाडा से बडी संख्या में बैलजोडी और उसे दौडाने के लिए धावक शामिल हुए थे. बहिरम यात्रा को भेंट देनेवाले श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में मैदान में उपस्थिति थी.