अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बच्चू कडू को दी ‘केजरीवाल’ करने की धमकी

बूब की नामांकन रैली के दौरान किसी अज्ञात ने थमाई चिट्ठी

* चिट्ठी देखते ही बच्चू बोले ‘हटा सावन की घटा, मैं डरता नहीं’
अमरावती /दि.3- प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू को आज किसी अज्ञात शख्स ने बेनामी खत सौंपते हुए उनका ‘अरविंद केजरीवाल’ कर देने की धमकी दी है. इस खत में विधायक बच्चू कडू को साफ तौर पर धमकाया गया कि, ‘अगर तुम ज्यादा बजोगे, तो अरविंद केजरीवाल की तरह जेल के अंदर डाल दिये जाओगे.’ पहले तो विधायक बच्चू कडू ने उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई चिट्ठी को यूं ही लेकर अपनी जेब में रख लिया. लेकिन जब बाद में उन्होंने इस चिट्ठी को देखा, तो उसमें लिखा मजूमन पढने के बाद उन्होंने अपने भाषण में इसका उल्लेख करते हुए कहा कि, ‘हटा सावन की घटा, बच्चू कडू किसी से डरता नहीं है.’
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर जब विधायक बच्चू कडू नेहरु मैदान पर आयोजित प्रहार प्रत्याशी दिनेश बूब की नामांकन सभा में हिस्सा लेने पहुंचे, तो उन्हें सभास्थल की ओर पैदल आते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक चिट्ठी थमाई. जिसे उन्होनें अपनी जेब में रख लिया लेकिन बाद में जब विधायक बच्चू कडू ने उस चिट्ठी को देखा, तो पाया कि, उस चिट्ठी में उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह जेल में डालने की धमकी दी गई है. इस चिट्ठी में यह भी लिखा हुआ था कि, अगर ज्यादा बजोगे, तो अंदर जाओगे. पश्चात विधायक बच्चू कडू ने अपने संबोधन में इस वाकये का उल्लेख करते हुए कहा कि, हम किसी से डरते नहीं है. दिव्यांगो और जनता के लिए लडते हुए उनके खिलाफ करीब 350 अपराध दर्ज है और वे चार महिने जेल में भी रहे है. इसके अलावा उन्होंने अब तक 115 बार रक्तदान किया है तथा लडना-भिडना उनकी आदत है. बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, वे किसानों, दिव्यांगों, मरीजों और गरीबों के हक के लिए पहले की तरह संघर्ष करते रहेंगे और यदि कोई इसके लिए उन्हें जेल में डालता है, तो बिल्कुल डाल दे, लेकिन वे जेल के अंदर से भी अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे.

Related Articles

Back to top button