* ग्राम पंचायत चुनाव में भी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं होता
अमरावती/दि.11– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में शिवसेना (उद्धव) को नकली सेना और उद्धव ठाकरे को बालासाहेब की नकली संतान कहा था. उद्धव ठाकरे ने इसके पलटवार में प्रधानमंत्री मोदी को बिना दिमाग का आदमी कहा था. चुनाव प्रचार के दौरान निम्नस्तरीय भाषा का उपयोग करने पर अब प्रहार के संस्थापक विधायक बच्चू कडू ने प्रतिक्रिया दी है. बच्चू कडू ने कहा कि, किसी को भी नकली संतान कहना शोभाजनक नहीं है. बच्चू कडू ने कहा कि, मुझे ऐसा लगता है कि, इतने बडे नेता को इस प्रकार की भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए, सामने कोई भी हो, लेकिन ऐसी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. बच्चू ने कहा कि,पीएम मोदी ने शिवसेना (उद्धव) को नकली राजनीतिक दल बताया वहां तक तो ठीक है, लेकिन नकली संतान जैसी टिप्पणी पीएम मोदी करेंगे, ऐसा लगता नहीं है. उनका ऐसा बोलना काफी गलत है. यह निचले स्तर के प्रचार की श्रेणी में आता है. ग्राम पंचायत के चुनाव में भी ऐसी भाषा का उपयोग नहीं किया जाता है.
* पीएम मोदी ने आखिर क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने एक सभा में सवालिया अंदाज में कहा कि, मुझे जरा नकली शिवसेना…. बालासाहेब ठाकरे की संतान से पूछना है… जरा बालासाहेब का स्मरण कीजिए… मैं नकली संतान से पूछना चाहता हूं, मैं उनके मार्गदर्शक बुजुर्ग नेताओं से पूछना चाहता हूं कि, पश्चिम भारत के लोग क्या अरब राष्ट्र के दिखाई देते हैं. महाराष्ट्र के लोगों को क्या यह भाषा मान्य है.