शिवसेना के विज्ञापनों में है बच्चू कडू के फोटो
अमरावती में मैत्रीपूर्ण लढत .
* शिंदे गुट के उम्मीदवारों को है प्रहार का समर्थन
अमरावती/ दि. 20- शिवसेना एकनाथ शिंदे गट के लोकसभा उम्मीदवारों को विधायक बच्चू कडू के प्रहार जनशक्ति पक्ष ने अनेक स्थानों पर समर्थन घोषित किया है. जिससे शिवसेना के विज्ञापनों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित विधायक बच्चू कडू के भी फोटो प्रमुखता से प्रकाशित किए जा रहे हैं. कडू के तरफ से बताया गया कि अमरावती में महायुति के प्रत्याशी के साथ प्रहार की मैत्रीपूर्ण लढत है.
उल्लेखनीय है कि शिवसेना के विज्ञापनों में बालासाहब ठाकरे, आनंद दिघे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम एकनाथ शिंदे, दोनों डीसीएम देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार के साथ महायुति के अन्य प्रमुख नेताओं के फोटो प्रकाशित किए गये है. यह विज्ञापन शिवसेना सचिव संजय मोरे द्बारा प्रकाशित किया गया है. जिसमें धनुष्य बाण निशानी का बटन दबाकर शिवसेना प्रत्याशी को विजयी बनाने का आवाहन किया गया. शिंदे सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों, योजनाओं के लाभार्थियों के चित्रों के साथ फोटो भी हैं.
* कवाडे, जानकर, पटेल के भी छायाचित्र
महायुति में शिवसेना के साथ भाजपा, राकांपा, रिपाई, पीआरपी, रासप, जन सुराज्य आदि का समावेश है. शिवसेना के प्रत्याशियों के फेवर में विज्ञापन जारी हुए है. जिसमें उपरोक्त सभी दलों के अध्यक्ष, प्रमुख नेताओं का चित्र प्रकाशित किया गया है. उनमें जेपी नड्डा, चंद्रशेखर बावनकुले, रामदास आठवले, महादेव जानकर, सुनील तटकरे, प्रा. जोगेंद्र कवाडेे, प्रहार के ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू का भी फोटो प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है. शिवसेना के कुछ उम्मीदवारों को प्रहार ने समर्थन घोषित किया है. उदाहरण के तौर पर रामटेक में शिवसेना शिंदे गट के प्रत्याशी राजू पारवे को प्रहार ने समर्थन दिया. जिससे सोशल मीडिया की पोस्ट में भी प्रहार पक्ष प्रमुख के रूप में बच्चू कडू छाए हुए हैं. उल्लेखनीय है कि बच्चू कडू का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बेहतरीन तालमेल हैं. कडू को शिंदे सरकार ने दिव्यांग विभाग का प्रमुख बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया है. कडू समर्थक भी कहते हैं कि प्रहार महायुति का हिस्सा है.