अमरावतीमहाराष्ट्र

प्राचीन ऐतिहासिक मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए बच्चू कडू की सफल पहल

करोडों रुपए की निधि से कायाकल्प

* दिव्यांगों और किसान भाईयों के लिए की आवाज बुलंद
अचलपुर/दि.5-अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अनेक प्राचीन मंदिर है. इन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए बच्चू कडू की पहल रही है. करोडों रुपए की निधि उपलब्ध कराते हुए बच्चू कडू ने प्राचीन मंदिरों का कायाकल्प किया है. बच्चू कडू का महाराष्ट्र की राजनीति में एक अलग व्यक्तित्व है. स्पष्टोक्ति उनकी वक्तृत्व शैली में हमेशा झलकती है. सच बोलने से न घबराने वाले बच्चू कडू ने धर्म की गलत बातों का कदापि समर्थन नहीं किया, लेकिन धर्म के लिए और धर्म के विस्तार के लिए उन्होंने विभिन्न माध्यम से अपने कार्य को निरंतर शुरु रखा है. विरोधियों ने उन्हें हमेशा धर्म के मुद्दे पर घेरने का प्रयास किया, लेकिन बच्चू कडू ने अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए सरकार की तिजोरी से करोडों रुपए की निधि उपलब्ध कर इस दीपावली को निर्वाचन क्षेत्र के मंदिरों का कायाकल्प हुआ, इसका पूरा श्रेय सही मायने में बच्चू कडू को जाता है.
ईश्वर, देश और धर्म के लिए विरोधी केवल बातें करते है, लेकिन देश के नागरिक के रूप में धर्म का रक्षक मानते हुए बच्चू कडू ने मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया. उनकी असली लडाई सही मायने में दिव्यांग, गरीब-जरूरतमंद, निराधार, किसान भाईयों को न्याय दिलाने के लिए है. बच्चू कडू की कार्यशैली अलग है. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, किसान एवं दिव्यांग बंधुओं के लिए वे हमेशा तत्पर रहते है. महाराष्ट्र की विधान सभा में एकमात्र नेता है जो किसानों का पक्ष रखता है. महाराष्ट्र का शेर दिल्ली में जाकर दहाडता है. विधायक कडू के विकास कार्यों से प्रेरित होकर आज विविध दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में प्रहार में प्रवेश कर रहे है.

करीब 22 प्राचीन मंदिरों का कायाकल्प
अचलपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में कई प्राचीन मंदिर है. और हर मंदिर ऐतिहासिक है. लगभग 100 करोड रुपए निधि उपलब्ध कर इन सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार करने का काम बच्चू कडू ने किया है. बच्चू कडू ऐसे नेता है जो जाति-पाति को नहीं मानते. मंदिर-मस्जिद में फर्क न समझते हुए केवल मानवता की दृष्टि से वे सभी को देखते है. प्राचीन मंदिरों के लिए करोडों की निधि उपलब्ध कराते हुए वहां का सही मायने बच्चू कडू ने विकास किया है.

शिवतीर्थ का होगा कायाकल्प
परतवाडा के जयस्तंभ चौक में अखंड महाराष्ट्र के आराध्य राजे छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला है. यह प्रतिमा परतवाडा के शिवप्रेमियों का शिवतीर्थ है. शिवतीर्थ के विकास के लिए बच्चू कडू द्वारा विधायक निधि अंतर्गत करीब 60 लाख रुपए मंजूर कर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. शिवतीर्थ का कायाकल्प होने पर परतवाडा के सौंदर्यीकरण में निश्चित रूप से चार चांद लगेंगे.

Related Articles

Back to top button