अमरावतीमुख्य समाचार

बच्चू, महानुभाव पंथ में आ जाओ

विधायक बच्चू कडू से किया बडी बहन ने आग्रह

परतवाडा/दि.14 – अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू की बडी बहन रजनी तायडे महानुभाव पंथिय है और इस समय नायगांव बोर्डी में चल रहे श्रीमद् महावाक्य निर्वचन निरुपन कार्यक्रम में शामिल है. वहीं इस कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष खुद विधायक बच्चू कडू है. विगत रविवार को कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष होने के नाते विधायक बच्चू कडू इस आयोजन में उपस्थित हुए और अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि, उनकी बडी बहन रजनी तायडे महानुभाव पंथी रहने के चलते निश्चित तौर पर इस कार्यक्रम में ही कहीं ना कहीं मौजूद होगी. इस समय विधायक कडू की बडी बहन रजनी तायडे बडी श्रद्धा के साथ पोथी कार्यक्रम का श्रवण कर रही थी. ऐसे में कुछ लोगों ने उन्हं तुरंत ही उनके भाई बच्चू कडू का संदेश दिया. पश्चात दोनों भाई-बहन की महंत अचलपुरकर बाबा की उपस्थिति में भेंट हुई और इस समय बडी बहन रजनी तायडे ने अपने भाई व विधायक बच्चू कडू से मनुहारपूर्वक आग्रह किया कि, बच्चू, तूम भी महानुभाव पंथ का अध्ययन कर इस पंथ में आ जाओ.
उपरोक्त आग्रह करने के साथ ही रजनी तायडे ने विधायक बच्चू कडू से यह भी कहा कि, वे पहले महानुभाव पंथ के साहित्य का अध्ययन करें और महानुभव पंथ को पूरी तरह से समझने के बाद महानुभाव पंथ में शामिल हो. उल्लेखनीय है कि, विधायक बच्चू कडू हमेशा ही महानुभाव पंत के कार्यक्रम हेतु आगे बढकर पहल करते है. वर्ष 2010 के दौरान अचलपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के प्रांगण में संपन्न हुए 3 दिवसीय साहित्य सम्मेलन के वे स्वागताध्यक्ष थे. साथ ही इस समय चल रहे महावाक्य निर्वचन निरुपन समारोह के भी वे स्वागताध्यक्ष है.

Related Articles

Back to top button