अमरावती

बच्चू कडू दिव्यांग कल्याण विभाग के अध्यक्ष व मुख्य मार्गदर्शक नियुक्त

सीएम शिंदे ने दिया मंत्री पद का दर्जा

अमरावती/दि.24– अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को तोफे के रुप में मंत्री पद का दर्जा देते हुए दिव्यांग कल्याण विभाग का अध्यक्ष व मुख्य मार्गदर्शक नियुक्त किया है.
इस बारे में राज्य सरकार के उपसचिव वी. पी. घोडके व्दारा मंगलवार 23 मई को देर शाम जारी पांच पन्नों के आदेश के मुताबिक बच्चू कडू को दिव्यांग कल्याण विभाग का अध्यक्ष व मुख्य मार्गदर्शक नियुक्त किया गया है. उनके नेतृत्व में चार सदस्यीय राज्यस्तरीय समिति में दिव्यांग कल्याण विभाग के सचिव और आयुक्त इसके सदस्य होंगे. जबकि उपसचिव यह इस राज्यस्तरीय समिति की जिम्मेदारी संभालेंगे. दिव्यांगों के लिए केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में अपने अभिनव आंदोलन और अभियानों के लिए पहचाने जाते विधायक बच्चू कडू के प्रयासों से ही दिव्यांगों के लिए पहली बार स्वतंत्र मंत्रालय बनाया गया है. इसी दिव्यांग कल्याण विभाग में काम करने की इच्छा विधायक बच्चू कडू अनेक बार सार्वजनिक रुप से व्यक्त कर चुके हैं. मंत्री मंडल विस्तार की चर्चा क बीच उन्हें दिव्यांग कल्याण विभाग का प्रदेश अध्यक्ष व मुख्य मार्गदर्शक नियुक्त कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंत्री पद का दर्जा दिया है. आदेश में इस बात का स्पष्ट रुप से उल्लेख है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विधायक बच्चू कडू को मंत्री पद का दर्जा दिया जा रहा है. वित्त विभाग के 13 मार्च 2012 के शासन निर्णय के अनुसार राज्यस्तरीय समिति, परिषद, आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को दी जाने वाली सेवा सुविधा उपलब्ध करावाई जाएगी. मंत्री पद का दर्जा प्राप्त समिति के अध्यक्ष को निर्धारित सेवा सुविधा उक्त अभियान के मुख्य मार्गदर्शक के रुप में दी जाएगी. इस तरह शिंदे-फडणवीस सरकार ने उद्धव ठाकरे की सत्ता के समय राज्यमंत्री रहे बच्चू कडू को आखिरकार एकनाथ शिंदे का साथ देने के बाद मंत्री पद का दर्जा बहाल किया है.

Related Articles

Back to top button