बच्चू कडू ने नवाया साई के चरणों में शीश

अमरावती/दि18- अपनी ही महायुति सरकार के फैसलों पर बेबाक टिप्पणी करने से नहीं चूकने वाले प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष तथा विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने सोमवार को यहां शिर्डी के साई बाबा के मंदिर जाकर दर्शन, अर्चन किया. वे साई बाबा के समाधी के सामने नतमस्तक हुए. उसी प्रकार उन्होंने वहां भाविकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी अवलोकन किया. अपने कुछ सुझाव कडू ने इस समय दिए. इस समय साई बाबा संस्थान व्दारा कडू का सत्कार किया गया. कडू को दिव्यांग विभाग अध्यक्ष के रुप में मंत्री पद श्रेणी प्राप्त है.