अस्पताल के बेड पर भी एक्शन मोड में बच्चू कडू
दिव्यांग कार्यकर्ता को काम का दिलाया भरोसा
नागपुर/दि.13 – बच्चू कडू वह लीडर है जो अपने कार्यकर्ता के लिए लड-भिड जाने के लिए प्रसिद्ध हैं. कार्यकर्ताओं के रिश्ते-नातेदारों की खातिर मुबई उपचार के लिए अनेक बार कडू ट्रेन के धक्के खा चुके हैं. अभी दो रोज पहले अमरावती में सडक दुर्घटना में घायल हो गए. सभी को बडी चिंता हुई. अपने साथ हुए हादसे की जानकारी उन्होंने समाज माध्यम पर दे दी थी, ताकि उनके हितचिंतक अधिक फिक्र न करें. ऐसे ही नागपुर के निजी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ लेते हुए भी दिव्यांग कार्यकर्ता से उनके काम के सिलसिले में कडू मिल रहे हैं. स्वयं बेड पर रहने के बावजूद कडू व्दारा एक दिव्यांग से की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ हैं. सराहा जा रहा हैं. जिसमें कडू न केवल अपने इस कार्यकर्ता की बात ध्यानपूर्वक सुनते है अपितु उसे काम हो जाने का भरोसा भी बार-बार दिला रहे हैं.
* ऑक्सीजन लेवल कम
बच्चू कडू का दुर्घटना के बाद ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था. जिसके कारण नागपुर शिफ्ट करना पडा. अस्पताल में रहने पर भी कार्यकर्ता पर उनका प्रेम कायम हैं. कार्यकर्ता को अपने बेड के बिल्कुल नजदीक बैठाकर कडू बडे अपनत्व से उसका हालचाल पूछ रहे हैं. वह भी अपने प्रिय नेता के समक्ष अपनी तोतली भाषा में सबकुछ बया कर देने का प्रयत्न कर रहा हैं. पूरी बात सुनने के बाद कडू ने उसे काम हो जाने का भरोसा दिलाया.