अमरावतीमुख्य समाचार

पाल की झोपडी में रहेंगे बच्चू कडू

घरों के लिए आंदोलन

* वहीं से सत्र में उपस्थिति
अमरावती/ दि. 27- लोगों को घर बनाने के लिए शहर और ग्रामीण अनुदान में फर्क को दूर करने विधायक बच्चू कडू पाल की झोपडी मेें रहकर आंदोलन करने जा रहे हैं. वे झोपडी से ही विधानमंडल का नागपुर शीतसत्र अटेंड करेंगे. कडू ने कहा कि गांव में घर बनाने के वास्ते सरकार आवास योजना में केवल 1.18 लाख रूपए देती है. शहर में यही राशि 2.67 लाख रूपए अर्थात दो गुना से अधिक हैं. कडू ने गांव में भी घर बनाने शहर समान रकम देने की मांग करते हुए तंबू आंदोलन की घोषणा कर दी. वे परिवार सहित तंबू में रहेंगे. घर की चाहत रखनेवाले अनेक अभ्यर्थी भी उनके साथ आंदोलन में सहभागी हो रहे हैं.
*कडी शर्ते हटाएं
बच्चू कडू ने आवास अनुदान के लिए 20 प्रकार की शर्ते पर भी आक्षेप उठाया हैं. उन्होंने शर्ते हटाने की मांग करते हुए कहा कि देश को स्वतंत्र हुए 75 वर्ष बीत गए. लोगों को अनाज, कपडे और घर मिलना चाहिए. विधायक, सांसद, बिल्डर के दस-दस घर होने की तरफ भी कडू ने ध्यान दिलाया. उन्होंने अपने आंदोलन को सरकार विरोधी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे शिंदे सरकार का समर्थन कर रहे हैं. मगर इसका मतलब यह नहीं कि वे सरकार के खिलाफ हैं. कडू ने कहा कि वे कल 28 दिसंबर को सत्र के दिनभर के कामकाज बाद तंबू में चले जाएंगे. उनके साथ सैकडों कार्यकर्ता भी तंबू में रहेंगे.

Related Articles

Back to top button