अमरावती

बच्चू कडू के भाई और राजकुमार पटेल की भतीजी विजयी

ग्रामपंचायत चुनाव में विधायकों ने मारी बाजी

अमरावती/ दि.२०-जिले में २५७ ग्र्रामपंचायत चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए. इसमें विद्यमान विधायकों ने अपने-अपने गांव में बाजी मारी है. इसमें पूर्व राज्यमंत्री तथा अचलपुर के विधायक बच्चू कडू के भाई भैय्या कडू भारी वोटों से विजयी हुए है तथा मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल की भतीजी अस्मिता नरेंद्र पटेल विजयी हुई है. जिले के अधिकांश ग्रापं में महाविकास आघाडी के सरपंच निर्वाचित हुए. वरूड निर्वाचन क्षेत्र में विधायक देवेंद्र भुयार के गवानकुंड में महाविकास आघाडी ने बाजी मारी. तथा मोर्शी तहसील के तलणी ग्रापं में सरपंच पद पर पत्नी तथा पतिदेव सदस्य बने है.

Back to top button