अमरावती

बच्चू कडू की धमकी का दिखा असर

14 हजार किसानों को जल्द मिलेगा न्याय

* राहत व पुनर्वसन सचिन ने जारी किया लिखित पत्र
अमरावती/दि.17 – बार-बार निवेदन देने तथा मंत्री मंडल का निर्णय होने के बावजूद भी चांदूर रेल्वे तहसील के तलेगांव मोहना व आसेगांव मंडल के 14 हजार किसानों को अतिवृष्टि की सहायता से वंचित रखा गया है. इस मामले में क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू ने जैसे ही मंत्रालय में अनशन करने की चेतावनी दी. वैसे ही राहत व पुनर्वसन महकमे के सचिव ने लिखित पत्र जारी करते हुए जल्द ही निधि देने की बात कही. जिसके चलते इन दोनों राजस्व मंडलों के करीब 14 हजार किसानों को जल्द ही राहत मिलेगी.
बता दें कि, चांदूर बाजार तहसील के आसेगांव तथा तलेगांव मोहना राजस्व मंडल के 14 हजार किसानों का अतिवृष्टि के चलते काफी नुकसान हुआ. उनकी सहायता के लिए 24 करोड रुपए दिए जाने की कई बार घोषणा की गई. लेकिन इसके बावजूद रकम उपलब्ध नहीं हुई. ऐसे में मंत्री पद का दर्जा प्राप्त विधायक बच्चू कडू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के किसानों की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान दिलाने हेतु 15 जून से मंत्रालय में बे मुदत अनशन करने की चेतावनी दी थी. जिसके मद्देनजर राहत व पुनवर्सन विभाग के अवर सचिव संजय कुडवे ने लिखित पत्र जारी करते हुए बताया कि, राज्य सरकार द्बारा राज्य के किसानों हेतु 1500 करोड रुपए वितरीत किए जाने वाले है. ऐसा निर्णय जिससे संबंधित अंतिम निर्णय राज्यमंत्रिमंडल के 13 जून को हुई बैठक में लिया गया है. साथ ही इसे लेकर सरकारी आदेश जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसके तहत आसेगांव, पूर्णा व तलेगांव मोहना राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि की वजह से हुए नुकसान को देखते हुए निधि वितरण की अंतिम कार्रवाई जल्द ही की जाएगी. अत: इसे लेकर विधायक बच्चू कडू द्बारा अनशन न किया जाए.

Related Articles

Back to top button