अमरावती

डॉ. आंबेडकर जयंती समेत त्यौहार व उत्सव की पृष्ठभूमि

शासकीय दिशा निर्देश व सूचनाओं का पालन करे

  • शांतता समिति, उत्सव समिति सदस्यों की हुई बैठक

  • सीपी डॉ. आरती सिंह का आह्वान

  • प्रभात फेरी, बाईक रैली व जुलूस पर पाबंदी

अमरावती/दि.10 – गुढी पाडवा, डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती, संत झुलेलाल जयंती, श्रीराम नवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती इस तरह सभी धर्मियों के त्यौहार, उत्सव 9 से 13 अप्रैल के बीच मनाये जायेंगे तथा 14 अप्रैल से मुस्लिम धर्मियों के पवित्र रमजान महिने की शुरुआत हो रही है. किंतु कोरोना महामारी का संकट देख सरकार के दिशा निर्देश, नियम, सूचनाओं का पालन कर सहयोग करे, इस तरह का आह्वान पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने किया है. राज्य में कोरोना का बढता संसर्ग देख महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोरोना का प्रादुर्भाव न हो इसके लिए भारतरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती संबंध में मार्गदर्शक सूचना प्राप्त हुई है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती यह सादगीपूर्ण तरीके से सुबह 7 से रात 8 बजे से पहले मनानी चाहिए, प्रभात फेरी, बाईक रैली, जुलूस इस बार जयंती निमित्त न निकाले, पुतले को अथवा प्रतिमा को माल्यार्पण करते समय वहां अनुयायियों की संख्या एक समय 5 से ज्यादा नहीं रहनी चाहिए, वहां सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, सैनेटायजर आदि सभी नियमों का कडाई से पालन करें, सार्वजनिक जगह पर किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन न करे, उसके चलते शुक्रवार को सभी त्यौहार, उत्सव संबंध में शांतता समिति सदस्य, उत्सव समिति के सदस्य आदि की वसंत हॉल में बैठक ली गई. इस बैठक में डॉ. आरती सिंह ने सभी को सरकार की ओर से प्राप्त सूचनाओं का पालन करने संबंध में मार्गदर्शन किया. अमरावती शहर में रात की संचारबंदी तथा धारा 144 लागू की गई है. कोरोना का बढता संसर्ग देख आगामी आने वाले सभी त्यौहार, उत्सव सादगीपूर्ण तरीके से और भीड न करते हुए सरकार के मार्गदर्शक सूचनाओं का पालन कर अपने घर में रहकर मनाना होगा. अमरावती की जनता ने पुलिस को सभी आवश्यक सहयोग करने का आह्वान डॉ. आरती सिंह ने किया है.

Related Articles

Back to top button