15 को पिछडा वर्गीय विद्युत कर्मी करेंगे आंदोलन
अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर दी गई चेतावनी
अमरावती /दि.9- महावितरण के प्रधान यंत्र चालक मारोती दल्पतराव उईके व यंत्र चालक धनंजय भीमराव दामोदर पर तबादले को लेकर विगत लंबे समय से अन्याय किये जाने से संपप्त होकर महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्गीय विद्युत कर्मचारी संगठन ने महावितरण के अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी थी. यदि इन दोनों पिछडा वर्गीय विद्युत कर्मचारी पर होने वाले अन्याय को त्वरित दूर नहीं किया गया, तो आगामी 15 जनवरी को संगठन द्वारा एक दिवसीय धरना आंदोलन किया जाएगा. साथ ही 16 जनवरी से श्रृंखलाबद्ध अनशन भी शुरु किया जाएगा.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, इन दोनों यंत्र चालकों के तबादले का मामला विगत लंबे समय से प्रलंबित पडा है. लेकिन उनके तबादले की ओर जानबुझकर अनदेखी की जा रही है तथा उन्हें पिछडा वर्गीय रहने के चलते दूरदराज वाले क्षेत्रों में नियुक्ति दी जा रही है. साथ ही उनके अधिकार की अनदेखी की जा रही है. जिसके चलते महावितरण के सभी पिछडावर्गीय विद्युत कर्मचारियों में तीव्र असंतोष की लहर व्याप्त है. इस विषय को लेकर सोमवार 8 जनवरी को विद्युत भवन कार्यालय के समक्ष द्वार सभा ली गई थी. जिसमें 15 जनवरी को धरना आंदोलन करने व 16 जनवरी से श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरु करने का निर्णय लिया गया.
ज्ञापन सौंपते समय संगठन के अध्यक्ष धनंजय दामोदर, उपाध्यक्ष दीपक हांडे व सचिव हर्षपाल सावतकर सहित दादाराव निखार, सूरज मेश्राम, आशीष पेढेकर, जयकुमार डोंगरदीवे, प्रकाश कांबले, श्रीकांत सोनटक्के, शैलेश सुटे, गोपाल छापाने, नीलेश ब्राह्मणे, आशीष मोहोड व वंदना गवई आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.