अमरावती

पिछडा वर्गीय विद्युत कर्मचारी संगठन ने दिया धरना

विद्युत भवन के सामने हुई व्दार सभा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – निजीकरण व फ्रेंचाईसीकरण के माध्यम से पिछडा वर्गीयों का रिक्त अनुशेष नष्ट करने की नीति बंद करने की मांग के साथ ही तीनों विद्युत कंपनी के महत्वपूर्ण धोरनात्मक समस्याओं को हल करने के लिए आज महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्गीय विद्युत कर्मचारी संगठन ने स्थानीय विद्युत भवन कार्यालय के सामने व्दार सभा का आयोजन कर धरना दिया. बावजूद इसके मांग पूर्ण नहीं की गई तो दूसरे चरण में 9 फरवरी को मुंबई स्थित प्रकाशगढ कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन किया जाएगा.
आज विद्युत भवन के सामने हुए आंदोलन में केंद्रीय कार्याध्यक्ष एस.के.हनवते, परिमंडल सचिव राहुल सांबारे, परिमंडल अध्यक्ष शरद भेले, मंडल अध्यक्ष रोशन बनसोड, मंडल सचिव सावनकर, मंडल उपाध्यक्ष धनंजय दामोदर, विभागीय अध्यक्ष दिपक हांडे, विभागीय सचिव धम्मपाल राजगुरे, मोर्शी के विभागीय अध्यक्ष विनोद जाधव आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button