अमरावतीमुख्य समाचार

बूस्टर डोज में पिछडा संभाग

केवल 4.79 लाख लोगों को टीके

* 52 लाख कब लेंगे
अमरावती/दि.27 – कोरोना की दहशत के बाद टीका लगाने की होड मची थी. मगर कोरोना का डर खत्म होते ही लोग फिर पुराने ढरर्र्े पर आ गये है. इस बात का ज्वलंत उदाहरण अमरावती संभाग में पूरक खुराक यानि बूस्टर डोज हेतु अब तक केवल 4.79 लाख लोग आगे आये है. अभी भी 51-52 लाख लोगों का बूस्टर डोज बाकी है. जबकि इस खुराक की समयसीमा 3 दिन बाद 30 सितंबर को पूर्ण हो रही है.
* अकोला आगे
बूस्टर डोज लगवाने वालों में प्रदेश में 19 प्रतिशत के साथ नागपुर जिला अव्वल है. वहीं अमरावती संभाग में 12 प्रतिशत के साथ अकोला आगे कहा जा सकता है. बुलढाणा में सबसे कम 4.6 प्रतिशत लोगों ने अतिरिक्त खुराक ली है. उल्लेखनीय है कि, 18 से 59 वर्ष आयु सीमा के लोगों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है.
* विदर्भ में 16 लाख को डोज
विदर्भ में कुल 16 लाख 14 हजार से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज ले लिया है. मगर 1 करोड 29 लाख से अधिक बूस्टर डोज के योग्य व्यक्ति अभी भी खुराक से दूर है. आंकडों पर नजर दौडाये तो पिछडा कहलाता गडचिरोली जिला 17 प्रतिशत डोज के साथ नागपुर के बाद दूसरे नंबर पर है.
* चार्ट
जिला              डोज           लक्ष्य
अमरावती      126242     1432914
अकोला          104083     829647
यवतमाल       106483     1446101
वाशिम           85284       671437
बुलढाणा        57375        1227538
कुल              479467       5607637

Related Articles

Back to top button