पिछडावर्गीय विद्युत कर्मचारियों ने निकाला मोर्चा
अमरावती-दि.20 महाराष्ट्र राज्य पिछडावर्गीय विद्युत कर्मचारी संगठन द्वारा आज अपनी विभिन्न प्रलंबीत मांगों को लेकर विद्युत भवन पर मोर्चा ले जाया गया. साथ ही अधिक्षक अभियंता को अपनी मांगों के बारे में ज्ञापन सौंपा गया. इस समय संगठन के पदाधिकारियों ने महावितरण, महापारेषण व महानिर्मिती कंपनी में विद्युत कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय और तीनों कंपनियों द्वारा किये जा रहे नियमों के उल्लंघन को लेकर अपनी मांगे उठाई. साथ ही अपनी कई प्रलंबीत मांगों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने को लेकर भी तीनों कंपनियों के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक के नाम अधिक्षक अभियंता के जरिये ज्ञापन सौंपा.
इस मोर्चे के साथ ही विद्युत भवन पर राज्य पिछडावर्गीय विद्युत कर्मचारी संगठन के कार्याध्यक्ष एस. के. हनवते की अध्यक्षता में द्वार सभा का आयोजन किया गया. जहां पर संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने तीनों कंपनियों की कर्मचारी विरोधी नीतियों का निषेध किया.