* पति व सास भी नहीं देते थे ध्यान
* मामला पहुंचा पुलिस थाने
अमरावती/दि.29 – आते-जाते छेडखानी करते हुए अक्सर ही विनयभंग करने वाले और हमेशा ही गंदी नजर व बुरी नियत रखने वाले ससुर के खिलाफ एक विवाहित महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. साथ ही यह आरोप भी लगाया कि, ससुर की करतुत पर आक्षेप उठाने पर उसके पति व सास ने उसका साथ देने की बजाय उसके ससुर को ही बचाने का प्रयास किया. बल्कि एक तरह से वे दोनो ससुर के लिए सहायक की भूमिका निभाते रहे. इस शिकायत के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने विवाहिता के पति तथा सास-ससुर के खिलाफ विनयभंग, मारपीट व पारिवारिक प्रताडना का मामला दर्ज किया है.
खोलापुरी गेट थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विवाह के 2 वर्ष बाद गर्भवती रहते समय विवाहित महिला जब अपने घर के कामकाज कर रही थी और घर में कोई नहीं था, तो उसके 60 वर्षीय ससुर ने उसके पास आकर अश्लिल तरीके से बातचीत की. साथ ही उसे अपने नजदीक खींचने का प्रयास किया. इसके बाद यह सिलसिला लगातार शुरु हो गया. जिससे परेशान होकर वह अपने पति के साथ दूसरे स्थान पर किराए से रहने चली गई. लेकिन वहां पर उसका पति उसके चरित्र पर संदेह करते हुए उसके साथ मारपीट किया करता था और रात बे रात उसे घर से बाहर निकाल देता था. ऐसे में उसके मायके वालों ने मध्यस्थता करते हुए उसे एक बार फिर अपने पति के साथ सास-ससुर के यहां वापिस जाकर रहने की सलाह दी. जिसके चलते वह 4 माह पूर्व अपने पति सहित ससुराल में रहने आ गई. लेकिन यहां पर एक बार फिर उसके ससुर ने उस पर बुरी नजर डालनी शुरु कर दी और जब वह स्नात करती थी, तो उसका ससुर उसे चोरी-छीपे खिडकी से देखा करता था. साथ ही उसे घर में अकेली पाकर अक्सर ही उसके साथ जोरजबर्दस्ती करने का प्रयास करता था और चीख पुकार करने पर गालिगलौच करते हुए मारने की धमकी देता था. खास बात यह थी कि, ऐसे समय उसकी सास व पति घर से निकल जाया करते थे. साथ ही उसका पति यहां तक कहता था कि, उसके पिता जैसे कह रहे है, वैसा करों. इन सभी बातों से परेशान होकर इस विवाहिता ने पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.